Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर शुक्रवार सुबह तक जारी है. राजधानी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में जगह-जगह सड़कें पानी से भर गई हैं. गुरुवार को हुई तेज बारिश से कई मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ और लोग घंटों जाम में फंसे रहे. मौसम विभाग ने पहले ही 14 अगस्त को दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया था.
भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने अनुमान जताया है कि स्वतंत्रता दिवस पर भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होती रहेगी. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश 20 अगस्त तक रुक-रुककर जारी रह सकती है.
15/08/2025: 05:00 IST; Very Light rainfall/drizzle is very likely to occur at few places of Delhi ( Bawana, Kanjhawala, Rohini, Badili, Mundaka, Kashmiri Gate, Seelampur, Red fort, President House, ITO, Jafarpur, Nazafgarh, India Gate, Safdarjung, Lodi Road), during next 2 hours. pic.twitter.com/15BuhiJ8yT
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) August 14, 2025
गुरुवार की झमाझम बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से राहत तो दी, लेकिन मुश्किलें भी बढ़ा दीं. कालकाजी इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक विशाल नीम का पेड़ कार और बाइक पर गिर गया. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई और अस्पताल में भर्ती है. तेज हवाओं के कारण शहर में 25 से अधिक पेड़ उखड़ गए, जिससे कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई. गुरुग्राम और नोएडा के कई हिस्सों में घंटों लंबा जाम लगा रहा. लोगों को सलाह दी गई है कि भारी बारिश के समय अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
IMD के अनुसार, 14 अगस्त से 20 अगस्त तक राजधानी और आसपास के इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. इस दौरान हल्की से तेज बारिश के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के समय निचले इलाकों में जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाएं हो सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें.