menu-icon
India Daily

दिल्ली के रोहिणी में दो मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका, चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

दिल्ली के रोहिणी में सेक्टर 7 इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक कमर्शियल बिल्डिंग अचानक गिर गई. बिल्डिंग के मलबे में 4-5 लोगों के दबे होने की खबर है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
दिल्ली के रोहिणी में 2 मंजिला बिल्डिंग ढही
Courtesy: Social Media

देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 में बुधवार (4 जून) को एक दो मंजिला इमारत के ढहने से हड़कंप मच गया. मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, मलबे में कम से कम दो लोग फंसे हो सकते हैं. फिलहाल, दिल्ली अग्निशमन विभाग, दिल्ली पुलिस, और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें बचाव के काम में जुटी हुई हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फायर बिग्रेड के एक अधिकारी ने बताया, “करीब शाम 4:04 बजे हमें बिल्डिंग ढहने की कॉल आई. घटना की सूचना मिलते ही पांच अग्निशमन टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं. अधिकारी ने कहा कि बचाव टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए तेजी से काम कर रही हैं. हालांकि, NDRF की कई टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव काम में सहयोग कर रही हैं.

सुरक्षा के किए जा रहे कड़े इंतजाम

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके को सुरक्षित कर दिया गया है.” दिल्ली पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है, और बिजली विभाग ने सुरक्षा के लिए बिजली आपूर्ति बंद कर दी है. फायर ब्रिगेड और NDRF की संयुक्त टीमें मलबे को हटाने और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटी हैं.

घायलों को निकालने में जुटी टीमें

बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पूरी ताकत से जुटा है. घटनास्थल से सामने आए एक वीडियो में मलबे से निकाले गए कुछ लोग घायल अवस्था में दिखाई दिए. बचाव कर्मी हर संभव कोशिश कर रहे हैं ताकि फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके. 

चुनौतियां और प्रयास

हादसे की गंभीरता को देखते हुए बचाव के काम में सावधानी और गति दोनों जरूरी हैं. ऐसे में मलबे की मात्रा और इमारत की संरचना बचाव कार्य को जटिल बना रही है, लेकिन टीमें अत्याधुनिक उपकरणों के साथ काम कर रही हैं. दिल्ली प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी है और प्रभावितों को त्वरित सहायता का आश्वासन दिया है.