menu-icon
India Daily

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, चार दिन में तीसरी घटना

पीटीआई समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बुधवार को ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी उसी समूह से आई थी जिसका नाम 'टेरराइजर्स 111' था, जिसने सोमवार को ई-मेल भेजा था .

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bomb threat to five schools in Delhi
Courtesy: Pinterest

Delhi Schools Bomb Threat: द्वारका सेक्टर 5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सहित दिल्ली के पांच स्कूलों को गुरुवार सुबह बम की धमकी मिली. इस सप्ताह यह तीसरी ऐसी घटना है. दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग मौके पर मौजूद थे. सोमवार को दिल्ली के 30 से अधिक स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिलीं, जो बाद में अफवाह निकलीं. राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 50 स्कूलों को बुधवार को फिर से ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसे बाद में 'झूठा' घोषित कर दिया गया.

डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ एकेडमी, दून पब्लिक स्कूल, सर्वोध्या विद्यालय, राहुल मॉडल स्कूल, द्वारका स्थित मैक्सफोर्ट स्कूल, मालवीय नगर स्थित एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल उन संस्थानों में शामिल थे जिन्हें बम की धमकी मिली थी.

ई-मेल से धमकी 

पीटीआई समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बुधवार को ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी उसी समूह से आई थी जिसका नाम 'टेरराइजर्स 111' था, जिसने सोमवार को ई-मेल भेजा था .

 

मंगलवार रात स्कूलों को भेजे गए मेल में समूह ने क्रिप्टोकरेंसी में 2,000 डॉलर की मांग की.

आठ महीने में कितनी धमकियां

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जनवरी से अब तक दिल्ली-एनसीआर के कम से कम 74 शैक्षणिक संस्थानों, 70 स्कूलों और चार कॉलेजों को बम की धमकियां मिल चुकी हैं.

अकेले जुलाई में ही, रोहिणी, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, दक्षिणी दिल्ली और मध्य दिल्ली के लगभग 50 स्कूलों को समन्वित ईमेल की बाढ़ में निशाना बनाया गया, जिससे स्कूलों को खाली कराना पड़ा. हिंदू कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और आईपी कॉलेज फॉर विमेन जैसे कॉलेज भी प्रभावित हुए.