menu-icon
India Daily

Delhi AQI: 2024 की तुलना इस दिवाली दिल्लीवालों को मिली राहत, आधा रहा AQI लेवल

Delhi Pollution 2025: इस दिवाली दिल्ली की हवा बहुत खराब रही, लेकिन पिछले साल की तुलना में थोड़ी राहत मिली. सुबह 5 बजे AQI 300-350 के बीच था. द्वारका में 338, बुराड़ी 387, IGI एयरपोर्ट 299, आनंद विहार 341 और चांदनी चौक 341 जैसे इलाकों में प्रदूषण का स्तर ज्यादा रहा.

princy
Edited By: Princy Sharma
Delhi AQI: 2024 की तुलना इस दिवाली दिल्लीवालों को मिली राहत, आधा रहा AQI लेवल
Courtesy: Pinterest

Delhi AQI 2025: इस दिवाली की रात दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही, लेकिन पिछले साल के मुकाबले कुछ राहत जरूर मिली है. मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे, दिल्ली में AQI 300 से 350 के बीच दर्ज किया गया. यह पिछले साल दिवाली की रात, 31 अक्टूबर 2024 को प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के स्तर का लगभग आधा है.

दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का लेवल ज्यादा रहा. द्वारका सेक्टर में AQI 338, बुराड़ी में 387, IGI एयरपोर्ट पर 299, पर्दार गंज में 343, मुंडका में 350, आनंद विहार में 341, चांदनी चौक में 341, मंदिर मार्ग में 328 और ITO में 347 दर्ज किया गया. लोधी रोड में 315 और पूसा में 351 अंक दर्ज किए गए. 

दिल्ली की टोटल AQI

सुबह 6 बजे तक, कुछ जगहों पर प्रदूषण बढ़ गया. बवाना में 418, वजीरपुर में 408, जहांगीरपुरी में 404, बुराड़ी क्रॉसिंग में 393, शादीपुर में 393, द्वारका में 389 और आनंद विहार में 352 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का कुल AQI 346 रहा. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और आया नगर जैसे प्रमुख स्थानों पर भी AQI 340 से ऊपर दर्ज किया गया.

पिछले साल AQI का हाल?

पिछले साल, स्थिति और भी खराब थी. 31 अक्टूबर 2024 को, दिल्ली-एनसीआर का AQI वैशाली जैसी जगहों पर 900 से ज्यादा और कड़कड़डूमा में 800 से ज्यादा पहुंच गया. ज्यादातर इलाकों में AQI 600 के आसपास दर्ज किया गया, जो बेहद खतरनाक है.

हालांकि, इस साल हवा अभी भी बहुत प्रदूषित है, फिर भी दिल्लीवासी थोड़ी राहत की सांस ले सकते हैं. दिवाली के दिन, सोमवार को, 38 में से 34 निगरानी केंद्रों ने प्रदूषण का स्तर रेड जोन में दिखाया, जो 'बहुत खराब' से 'गंभीर' वायु गुणवत्ता का संकेत देता है. शाम 4 बजे शहर का 24 घंटे का औसत AQI 345 था, जबकि एक दिन पहले यह 326 था.

चार जगहों पर गंभीर' प्रदूषण लेवल

सोमवार को चार केंद्रों ने 'गंभीर' प्रदूषण स्तर (AQI 400 से ऊपर) को पार कर लिया, जिनमें द्वारका (417), अशोक विहार (404), वजीरपुर (423) और आनंद विहार (404) शामिल हैं. लगभग 30 केंद्रों ने AQI का स्तर 300 से ऊपर दिखाया, जिसका मतलब है 'बहुत खराब' हवा.

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि धुंध को बनाए रखने वाले मौसम संबंधी हालात के कारण मंगलवार और बुधवार को प्रदूषण और बिगड़ सकता है. परिवहन उत्सर्जन ने प्रदूषण में लगभग 15.6% का योगदान दिया, जबकि उद्योगों और अन्य स्रोतों ने 23.3% का योगदान दिया. 

इस दिवाली प्रदूषण कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सीमित समय के लिए हरित पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति दी थी, लेकिन कई लोग अभी भी निर्धारित समय से ज़्यादा पटाखे फोड़ रहे हैं, जिससे वायु गुणवत्ता बिगड़ रही है.