menu-icon
India Daily

SA W vs PAK W: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की कोलंबो में होगी टक्कर, कब-कहां और कैसे भारत में देख पाएंगे मुकाबला?

Women's World Cup 2025, SA W vs PAK W: महिला वर्ल्ड कप 2025 के 22वें मैच में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टक्कर कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को आप भारत में कब-कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.

mishra
SA W vs PAK W: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की कोलंबो में होगी टक्कर, कब-कहां और कैसे भारत में देख पाएंगे मुकाबला?
Courtesy: X

Women's World Cup 2025, SA W vs PAK W: महिला वनडे विश्व कप 2025 में मंगलवार, 21 अक्टूबर को कोलंबो में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की महिला टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है. जहां पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीत की तलाश में होगी. वहीं साउथ अफ्रीका ने पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली है.

पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है और वे 2 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर हैं. पाकिस्तानी टीम ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 मैचों में हार मिली है और 2 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. हालांकि, वे अब भी सेमीफाइनल की रेस में बने हुए हैं लेकिन इसकी उम्मीद बहुत ही कम है.

मैच कब और कहां होगा?

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच यह रोमांचक मुकाबला 21 अक्टूबर, मंगलवार को खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला कोलंबो के मशहूर आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगा.

टूर्नामेंट में दोनों टीमों की स्थिति

पाकिस्तान की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. अगर उन्हें नॉकआउट चरण में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखनी है, तो यह मैच जीतना उनके लिए बेहद जरूरी है. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर है और पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अपनी ताकत दिखाने का शानदार मौका होगा.

भारत में कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

भारत में क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. अगर आप टीवी पर मैच नहीं देख पा रहे हैं, तो लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉस्टार पर यह मुकाबला उपलब्ध होगा.

दोनों टीमों की स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका महिला: लॉरा वोल्वार्डट (कप्तान), आयबोंगा खाका, क्लो ट्रायन, नadine डी क्लर्क, मारिजाने कप, तजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्टा, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसेन, एनके बोश, मसाबाता क्लास, सुने लूस, कराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नॉनडुमिसो शंगासे.

पाकिस्तान महिला: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बैग, एमान फातिमा, नशरा सुंधु, नताली परवेज, ओमैमा सोहैल, रमीन शमीम, सादफ शमास, सादिया इकबाल, शव्वाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, सईदा अरूब शाह.