AAP vs BJP: दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है. आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि भाजपा की चार-इंजन वाली सरकार ने राजधानी की हालत बिगाड़ दी है. 'आप' का आरोप है कि दिल्ली में पिछले छह महीनों में जनता के लिए कोई काम नहीं हुआ, सिर्फ राजनीतिक बदले की कार्रवाई चल रही है.
पार्टी ने यह भी कहा कि बीजेपी ने दिल्लीवासियों से जो वादे किए थे, वे सब अब खोखले साबित हो रहे हैं. महिलाओं से हर महीने ₹2,500 देने का वादा भी जुमला बनकर रह गया है. ना तो सड़कों पर सफाई है, ना पानी की व्यवस्था, और ना ही बिजली की स्थिरता.
'आप' ने भाजपा पर सीधा आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद भाजपा ने दिल्ली की आम जनता से मुंह मोड़ लिया है. जिन महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने का वादा किया गया था, वे आज भी इंतजार कर रही हैं. वहीं 'जहां झुग्गी वहां मकान' का वादा अब 'जहां झुग्गी वहां मैदान' में बदल चुका है. लोगों के घर उजाड़े जा रहे हैं, और उन्हें बेघर किया जा रहा है.
राजधानी के लोग रोजाना की जिंदगी में जूझ रहे हैं. सड़कों पर सीवर का पानी बह रहा है, बिजली कटौती आम हो गई है और स्कूलों में बम की धमकियों से डर का माहौल है. 'आप' ने सवाल किया कि क्या यही है भाजपा का सुशासन मॉडल? बच्चों की सुरक्षा से लेकर घर की सुविधाओं तक, हर मोर्चे पर सरकार फेल साबित हो रही है.
3. सिर्फ जांच नहीं, कुछ काम भी करे सरकार
'आप' ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि जितनी मर्जी जांच कर लें – स्कूल की ईंट, क्लीनिक की सुई, बसों की सीट – सब कुछ देख लें. लेकिन क्या किसी जांच के बाद कोई सुधार हुआ? सत्ता में बैठकर सिर्फ बदले की राजनीति करना आसान है, लेकिन असली काम करना मुश्किल. जनता ने भरोसा देकर सत्ता सौंपी है, उसका सम्मान कीजिए.
'आप' का सीधा संदेश है – अब बहाने नहीं, काम चाहिए. दिल्ली की जनता बदलाव चाहती थी, सुविधाएं चाहती थी, लेकिन भाजपा ने उन्हें सिर्फ निराश किया. अब वक्त आ गया है कि सरकार नाटक बंद करे और ज़मीन पर उतरकर असली काम करे.
'आप' ने भाजपा से कहा कि सब कुछ जांच ले. दिल्ली के स्कूलों की हर ईंट जांचे, मोहल्ला क्लीनिक की हर सुई जांचें, बसें, अस्पताल सब जांच डाले, लेकिन अपनी इस जांच-पड़ताल के बाद दिल्ली की जनता के लिए कुछ असल काम भी करके दिखाए.
'आप' ने मांग की कि भाजपा जनता के जनादेश का सम्मान करे और तुरंत जवाबदेही के साथ काम शुरू करे. 'आप' ने कहा कि जनता ने बीजेपी को सत्ता सौंपी है, उस भरोसे का सम्मान करे. नाटक बंद करे, बहाने छोड़े और काम शुरू करे.