menu-icon
India Daily

दिल्ली के इन दो स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, खाली कराया गया परिसर

Delhi School Bomb Threat: आज सुबह दिल्ली के दो जाने-माने स्कूलों सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका) और वसंत वैली स्कूल (वसंत कुंज) को बम की धमकी वाले ईमेल मिले. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi School Bomb Threat

Delhi School Bomb Threat: आज सुबह दिल्ली के दो जाने-माने स्कूलों सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका) और वसंत वैली स्कूल (वसंत कुंज) को बम की धमकी वाले ईमेल मिले. ईमेल में चेतावनी दी गई थी कि स्कूल परिसर में बम रखा गया है. इससे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में भय और दहशत फैल गई. यह खबर फैलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.

जैसे ही स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला, उन्होंने पुलिस को सूचित किया. दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों स्कूलों में बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और साइबर क्राइम एक्सपर्ट भेज दिए हैं. साथ ही दोनों स्कूलों को तुरंत खाली करा दिया गया और सभी छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

पुलिस ने ली दोनों स्कूलों की तलाशी:

खबर मिलते ही बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और दोनों स्कूलों की तलाशी ली गई. अभी तक कोई बम या खतरनाक वस्तु नहीं मिली है. साइबर क्राइम टीमें अब ईमेल भेजने वाले का पता लगाने और धमकी के पीछे किसका हाथ है, इसका पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. पुलिस ने अभिभावकों और लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वो घबराएं नहीं. 

बता दें कि इससे पहले बी ऐसी धमकियां दी गई हैं. 15 जुलाई को, सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) को भी इसी तरह के बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे. इस दौरान भी स्कूल बिल्डिंग में कुछ नहीं मिला था. वहीं, इससे एक दिन पहले चाणक्यपुरी और द्वारका के दो अन्य स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकियां मिली थीं. इन धमकियों को किसने भेजा है और इनका मकसद क्या है, इसका पता लगाया जा रहा है.