menu-icon
India Daily

टीएन शेषन की तस्वीर लगाकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुबह- शाम देखें, ताकि उनका शुद्धिकरण हो सके - सौरभ भारद्वाज

बिहार में वोटर लिस्ट का चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर मचे बवाल और मुख्य चुनाव आयुक्त की बयानबाजी पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है।

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Saurabh Bhardwaj
Courtesy: Social Media

AAP Saurabh Bhardwaj: बिहार में वोटर लिस्ट का चल रहे SIR को लेकर मचे बवाल और मुख्य चुनाव आयुक्त की बयानबाजी पर AAP के नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है. 

सौरभ भारद्वाज का कहना है कि मुख्य चुनाव आयुक्त, भाजपा के किसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की तरह बयानबाजी कर रहे हैं. मोदी सरकार अपने एसमैन को मुख्य चुनाव आयुक्त बना रही है, जो उनके लिए ढोल बजा रहे हैं. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को सुझाव देते हुए बोला कि वह अपने ऑफिस में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन की फोटो लगाकर सुबह-शाम देखें, ताकि उनके मन का शुद्धिकरण हो सके.

मुख्य चुनाव आयुक्त के बयान की आलोचना 

'आप' के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मुख्य चुनाव आयुक्त के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त इस तरह बयानबाजी कर रहे हैं, जैसे भाजपा के किसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हों. मुझे लगता है कि एक बाबू को रिटायरमेंट के बाद केंद्र सरकार जिस तरह मुख्य चुनाव आयुक्त बना रही है, उससे साफ हो जा रहा है कि अपने 'यस मैन' को मुख्य चुनाव आयुक्त बना दिया. 

टीएन शेषन की तस्वीर...

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उधर उसकी रिटायरमेंट के बाद उनकी लॉटरी लग गई. उसे गाड़ी, बंगला और रुतबा मिल गया. अब वह सरकार के लिए हर जगह ढोल बजा रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त को पूर्व मुख्य चुना आयुक्त टीएन शेषन की तस्वीर अपने दफ्तर में लगा लेनी चाहिए और सुबह-शाम उनकी तस्वीर देखनी चाहिए. मुझे लगता है, इससे उनके विचारों में थोड़ा शुद्धिकरण होगा.