Chhattisgarh Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सोमवार तड़के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया. घटना महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा के पास स्थित घने जंगलों में हुई. पुलिस के मुताबिक, इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
जैसे ही सुरक्षाबल जंगल के भीतर पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली ढेर हो गए. घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, अन्य हथियार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक, नक्सली साहित्य, प्रचार सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए दोनों नक्सली पुरुष थे. हालांकि, उनकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ सुबह से शुरू हुई और बीच-बीच में रुक-रुककर गोलीबारी का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा. सुरक्षा बल अब भी इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही और जानकारी साझा की जाएगी.
अबूझमाड़ क्षेत्र छत्तीसगढ़ के सबसे घने और कठिन इलाकों में गिना जाता है, जहां नक्सलियों की लंबे समय से मजबूत पकड़ रही है. यहां का दुर्गम भौगोलिक इलाका और सीमावर्ती जंगल अक्सर सुरक्षा बलों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होते हैं. नक्सली इस क्षेत्र का इस्तेमाल प्रशिक्षण, हथियार भंडारण और ठिकानों के लिए करते हैं.
नारायणपुर जिला पहले भी कई बार नक्सली घटनाओं का गवाह रह चुका है. हाल के वर्षों में सुरक्षा बलों ने लगातार दबाव बनाए रखा है और कई मुठभेड़ों में नक्सलियों को नुकसान पहुंचाया है. पुलिस का कहना है कि बरामद साहित्य और हथियारों की जांच की जा रही है ताकि नक्सल संगठन की मौजूदा गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी मिल सके.
इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा रही है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां भी आसपास के क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों की पहचान की पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ दर्ज मामलों और उनकी भूमिका पर और जानकारी सामने आएगी. मुठभेड़ के चलते आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया है कि स्थिति नियंत्रण में है. अधिकारियों ने दावा किया कि सुरक्षा बलों का अभियान जारी रहेगा और नक्सलियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.