menu-icon
India Daily

Raipur Double Murder: शरीर पर चोट के निशान, रायपुर में पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच

रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यहां के बिरोदा गांव में एक बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान भूखन ध्रुव और उनकी पत्नी रूखमणी ध्रुव के रूप में हुई है. दोनों के शव उनके घर में खून से लथपथ हालत में मिले.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Raipur Double Murder
Courtesy: social media

Raipur Double Murder: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यहां के बिरोदा गांव में एक बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान भूखन ध्रुव और उनकी पत्नी रूखमणी ध्रुव के रूप में हुई है. दोनों के शव उनके घर में खून से लथपथ हालत में मिले. इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है.

रायपुर में पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी

जानकारी के अनुसार यह वारदात सोमवार को हुई. भूखन ध्रुव का शव घर के एक कमरे में पलंग पर पड़ा मिला, जबकि रूखमणी का शव दूसरे कमरे में जमीन पर खून से सना हुआ था. दोनों के शरीर पर गहरे चोट के निशान और गले पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए. आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने धारदार हथियार से दंपति पर हमला किया. घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

लूटपाट की आशंका भी जताई जा रही

पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को बुलाया गया. घर में सामान बिखरा हुआ था, जिससे लूटपाट की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि हत्या का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी है. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है. इस घटना ने गांव में डर का माहौल पैदा कर दिया है.