menu-icon
India Daily

Chhattisgarh Copying Case: PWD एग्जाम में हाईटेक नकल का खुलासा, यू-ट्यूब से सीखा जुगाड़, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मंगाए डिवाइस

Chhattisgarh Copying Case: छत्तीसगढ़ की PWD सब-इंजीनियर परीक्षा में दो बहनों ने हाईटेक नकल का तरीका अपनाया. यू-ट्यूब से सीखा तरीका, अमेजन से मंगाए डिवाइस और परीक्षा के दौरान कैमरा और ईयरफोन का इस्तेमाल कर नकल कराई जा रही थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है और जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
High-tech cheating exposed in PWD exam
Courtesy: Social Media

Chhattisgarh Copying Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित PWD सब-इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. आरोपी दो बहनों अनुराधा सूर्या और अनु सूर्या को पुलिस ने हिरासत में लेकर दो दिन के रिमांड पर लिया है. पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने नकल का तरीका यू-ट्यूब से सीखा और अमेजन से करीब 30,000 रुपये में हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मंगाए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह परीक्षा 13 जुलाई यानी रविवार को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी. बिलासपुर के सरकंडा स्थित रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल में अनु सूर्या परीक्षा दे रही थी, जबकि उसकी बहन अनुराधा बाहर ऑटो में बैठी थी. अनु ने अंडरगारमेंट में हिडन कैमरा और बालों में माइक्रो ईयरफोन छिपा रखा था. कैमरे से प्रश्नपत्र की तस्वीर अनुराधा को भेजी जाती थी, जो बाहर बैठे-बैठे टैबलेट और वॉकी-टॉकी की मदद से उत्तर भेज रही थी.

फर्जीवाड़े का खुलासा 

इस पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब NSUI नेता विकास सिंह ठाकुर को बाहर खड़ी अनुराधा पर शक हुआ. उन्होंने अनुराधा का वीडियो बनाया और मौके पर हंगामा किया. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मंगवाए डिवाइस 

जांच में पता चला है कि दोनों बहनें जशपुर जिले के कुपरकापा गोरिया गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता एक सामान्य किसान हैं. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद, बड़ी बहन अनुराधा किसी भी हाल में अपनी छोटी बहन को परीक्षा पास कराना चाहती थी. इसी कारण उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से डिवाइस मंगवाए और नकल कराने का हाईटेक तरीका अपनाया.

बहनों से पूछताछ जारी

बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की है. बहनों से गहराई से पूछताछ जारी है. पुलिस मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जिसने इन्हें यह तकनीक बताई या डिवाइस उपलब्ध कराए.

परीक्षा को तत्काल रद्द करने की मांग

इधर, इस नकल कांड को लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है. NSUI और कांग्रेस नेताओं ने इस परीक्षा को तत्काल रद्द करने की मांग की है. 15 जुलाई को NSUI कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.