Chattisgarh Breaking News: IED ब्लास्ट में हुई ASP आकाश राव की मौत, कई जवान बुरी तरह घायल, सुकमा में खौफ का माहौल!
Chattisgarh Breaking News: सुकमा जिले के कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर हुए प्रेशर IED ब्लास्ट में ASP आकाश राव की मौत हो गई और कुछ अन्य अधिकारी और जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की पुष्टि आईजी बस्तर ने की है.
Chattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED ब्लास्ट ने एक बार फिर पूरे इलाके को दहला दिया है. यह धमाका कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास हुआ, जहां ASP आकाश राव की मौत हो गई. इस हमले में कुछ अन्य अधिकारी और जवानों के घायल होने की भी सूचना है.
बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया, 'कोंटा-एर्राबोरा रोड पर गश्ती दल को निशाना बनाकर नक्सलियों ने प्रेशर IED ब्लास्ट किया. इस हमले में ASP आकाश राव की मौत हो गई.' उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
नक्सलियों की कायराना हरकत
इस घटना को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब सुरक्षाबल लगातार नक्सल गतिविधियों पर शिकंजा कस रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह नक्सलियों की हताशा का प्रतीक है, जो दबाव में आकर अब इस तरह की कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं.
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
IED ब्लास्ट के बाद पूरे कोंटा क्षेत्र में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. आस-पास के जंगलों में व्यापक सर्च अभियान चलाया जा रहा है ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. राज्य और केंद्र सरकार द्वारा मिलकर नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए विशेष रणनीति पर काम किया जा रहा है.
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.