Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक कंपनी में भयानक हादसा हुआ, जहां 4 मजदूरों की मौत हो गई. यह घटना लिफ्ट की वजह से हुई और यह लिफ्ट 40 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिर गई, जिसमें कुल 10 लोग थे. लिफ्ट में हुई इस घटना ने 4 जिंदगियां समाप्त कर दी और अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह एक घटना है या फिर किसी लापरवाही का नतीजा है.
छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. यह घटना मंगलवार शाम को डभरा क्षेत्र में स्थित आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुई, जब एक लिफ्ट लगभग 40 मीटर की ऊंचाई से गिर गई. दिल दहला देने वाली इस घटना की वजह अब तक सामने नहीं आई है.
सक्ति जिले के पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि यह हादसा उच्छपिंडा गांव में हुआ. बॉयलर सेक्शन से जुड़ी एक लिफ्ट अचानक टूटकर गिर गई, जिसमें उस समय करीब 10 मजदूर सवार थे. ये मजदूर अपनी नियमित काम के बाद लिफ्ट से नीचे आ रहे थे. हादसे में चार मजदूरों की जान चली गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
VIDEO | Chhattisgarh: Four workers were killed and six others injured after a lift collapsed from a height at RKM Powergen Pvt Ltd's plant in Dabhra area of Sakti district on Tuesday night.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2025
The injured have been admitted to a hospital for treatment.
(Source: Third Party)
(Full… pic.twitter.com/2lZ1TaOTU0
हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को पास के रायगढ़ जिले में स्थित जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि बाकी छह का इलाज चल रहा है. घायलों की हालत की निगरानी की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, लिफ्ट की क्षमता करीब 2,000 किलोग्राम थी और इसकी मरम्मत का काम हाल ही में 29 सितंबर को पूरा हुआ था. फिर भी यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल सकेगा.