menu-icon
India Daily

Dog Attack on Child: कुत्तों का कहर! 6 बच्चों समेत 8 लोगों को बनाया शिकार, दहशत में लोग

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नगर पालिका और प्रशासन आवारा कुत्तों की इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे. पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका. अब लोगों ने सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Dog Attack on Child
Courtesy: Pinterest

छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में कुत्तों के झुंड ने 6 मासूम बच्चों समेत कुल 8 लोगों को अपना शिकार बना लिया. इन घटनाओं के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है और लोग बच्चों को बाहर भेजने से डरने लगे हैं.

सबसे दर्दनाक घटना तब घटी जब एक 2 साल का मासूम बच्चा घर के बाहर खेल रहा था और अचानक कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया. परिजनों की तेजी और साहस से उसकी जान तो बच गई, लेकिन बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. 

घायलों की हालत चिंताजनक

घायल लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामानुजगंज में चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक कई की हालत बेहद नाजुक है. इन हमलों ने पूरे शहर को सहमा दिया है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी में डर का माहौल है.

मोहल्लों में सन्नाटा, घरों में कैद बच्चे

शहर के कई मोहल्लों में अब लोग अकेले बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. अभिभावक अपने बच्चों को बाहर खेलने तक नहीं भेज रहे. स्कूल से लौटते बच्चों को अब अभिभावक खुद लेने पहुंच रहे हैं. यह समस्या अब आम जनजीवन को प्रभावित करने लगी है.

प्रशासन पर सवाल, कार्रवाई की मांग

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नगर पालिका और प्रशासन आवारा कुत्तों की इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे. पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका. अब लोगों ने सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है. ऐसा नहीं है कि ये कोई पहला मामला है इससे पहले भी कई ऐसे केस सामने आ चुके हैं. हाल ही में एक और खबर सामने आई थी जब एक आवारा कुत्ते ने मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाया था.