menu-icon
India Daily

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में त्योहार पर बिगड़ सकता है मौसम, 24 सितंबर से गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में 24 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर की वजह से भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना है. रायपुर, दुर्ग, बस्तर और बीजापुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों में भी कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
भारी बारिश
Courtesy: Pinterest

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण 24 सितंबर से राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक विशेषकर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.

पिछले 24 घंटों में भी राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. बीजापुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया. वहीं सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में भी वर्षा दर्ज की गई. रायपुर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस और पेंड्रा रोड का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

सबसे अधिक वर्षा वाले क्षेत्र

बारिश के आंकड़ों की बात करें तो चंद्रपुर में सर्वाधिक 6 सेंटीमीटर वर्षा हुई. पुसौर में 5 सेमी, बकावंड, अड़भार और माकड़ी में 3-3 सेमी, पलारी, भैरमगढ़, दंतेवाड़ा और रायगढ़ में 2-2 सेमी, वहीं गोबरा नवापारा और पिथौरा में 2-2 सेमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा कई स्थानों पर 1 से 2 सेमी तक की वर्षा हुई. मौसम विभाग ने बताया कि पूर्व-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है. इससे छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां दोबारा तेज हो गई हैं. 24 सितंबर से राज्य के मध्य और दक्षिण हिस्सों जैसे रायपुर, दुर्ग, बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है.

सिनोप्टिक सिस्टम का असर

दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा 32° उत्तर/74° पूर्व से 21° उत्तर/68° पूर्व तक गुजर रही है. तटीय आंध्र प्रदेश के मध्य हिस्सों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसकी ऊंचाई 5.8 किलोमीटर तक पहुंची है. इसी तरह बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बना निम्न दबाव क्षेत्र और उससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण भी 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है.

गरज-चमक के साथ वर्षा 

पूर्वानुमान के अनुसार, 23 सितंबर को रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई है.