छत्तीसगढ़ स्टील प्लांट विस्फोट में बिहार के 6 मजदूरों की मौत, CM नीतीश ने मृतकों के परिवार के लिए आर्थिक मदद का किया ऐलान

छत्तीसगढ़ के स्टील प्लांट धमाके में गया जिले के छह मजदूरों की मौत हो गई. घटना से गांव में मातम पसरा है और सरकार से जांच व मुआवजे की मांग उठी है.

@airnewsalerts X account
Km Jaya

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में स्थित एक निजी स्टील प्लांट में हुए भीषण धमाके ने बिहार के गया जिले को गहरे शोक में डुबो दिया है. इस हादसे में गया के रहने वाले छह मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और प्लांट परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया. यह विस्फोट गुरुवार को रियल इस्पात एंड पावर लिमिटेड प्लांट में कोयला भट्ठी के संचालन के दौरान हुआ. धमाका इतना तेज था कि गर्म कोयला और मलबा चारों ओर फैल गया, जिससे मौके पर मौजूद मजदूर उसकी चपेट में आ गए.

सीएम नीतीश कुमार ने क्या कहा?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस ब्लास्ट हादसे को अत्यंत दुखद बताया है. हादसे में बिहार के मजदूरों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रुपये और हादसे में घायल हुए बिहार के मजदूरों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. साथ ही स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि छत्तीसगढ़ सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा मृतकों के शव को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था करें.

कैसी थी वहां की स्थिति?

वहां मौजूद लोगों के अनुसार धमाके के बाद प्लांट में धुआं और आग फैल गई, जिससे मजदूर जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. बलौदाबाजार की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के दौरान 10 मजदूरों को बाहर निकाला गया. इनमें से छह मजदूरों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं. इस घटना से बिहार के गया जिले के पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है.

केंद्रीय मंत्री ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के बेहतर इलाज की कामना की है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं.