menu-icon
India Daily

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती, CM विष्णुदेव साय ने 4708 पदों पर भर्ती का किया ऐलान

छत्तीसगढ़ में 4708 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. सीएम विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की थी. यह भर्ती तीनों श्रेणियों में की जाएगी. शिक्षा व्यवस्था को मिलेगा नया बल तो मिलेगा ही युवाओं के लिए भी यह शानदार मौका है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती, CM विष्णुदेव साय ने 4708 पदों पर भर्ती का किया ऐलान
Courtesy: Gemini

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है. वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद 4708 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस ऐलान से युवाओं में नई उम्मीद जगा दी है. सरकार का यह कदम शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है. यह भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग के तहत की जाएगी और जल्द ही परीक्षा प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

राज्य सरकार ने 4708 पदों पर भर्ती का आदेश जारी किया है. इन पदों में व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक के स्थान शामिल हैं. यह सभी नियुक्तियां स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत होंगी.

भर्ती किन वर्गों में की जाएगी?

भर्ती को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है -व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक. अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड तय किए गए हैं.

भर्ती प्रक्रिया कब शुरू होगी?

भर्ती का प्रारूप तैयार कर लिया गया है और परीक्षा प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. माना जा रहा है कि विज्ञापन जारी होने के कुछ सप्ताह बाद आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी.

क्या यह भर्ती पहले से घोषित थी?

हां, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुछ महीने पहले सुशासन तिहार के दौरान धमतरी में इस भर्ती का वादा किया था. अब उसी घोषणा को अमल में लाया जा रहा है.

सरकार का दीर्घकालिक लक्ष्य क्या है?

राज्य सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्षों में कुल 30,000 शिक्षकों की नियुक्ति करने का है. यह भर्ती उस बड़े अभियान का पहला चरण है.

भर्ती से शिक्षा व्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा?

नई नियुक्तियों से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी. ग्रामीण और पिछड़े इलाकों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी और बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता आएगी.

कौन कर सकता है आवेदन?

पात्र उम्मीदवारों की योग्यता और आयु सीमा से संबंधित जानकारी जल्द जारी की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि भर्ती के नियमावली ड्राफ्ट में हैं और जल्द अधिसूचना जारी होगी.

भर्ती का उद्देश्य क्या है?

सरकार का मकसद राज्य के शिक्षा ढांचे को मजबूत करना और युवाओं को रोजगार के अवसर देना है. यह निर्णय शिक्षा सुधार की दिशा में एक अहम कदम है.