नई दिल्ली: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में करियर बनाने का सुनहरा अवसर सामने आया है. शिक्षा मंत्रालय ने सचिव पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह पद प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और संगठन के नीति निर्माण तथा शैक्षिक विकास में केंद्रीय भूमिका निभाता है. एनसीईआरटी सचिव का दायित्व परिषद की गतिविधियों का समन्वय करना, विभिन्न समितियों की कार्यवाही का रिकॉर्ड रखना और उच्च अधिकारियों द्वारा सौंपे गए कार्यों को पूरा करना होगा.
इच्छुक उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया का ध्यानपूर्वक अध्ययन करना चाहिए. यहां हमने आपको इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी दी है.
एनसीईआरटी सचिव का कार्य परिषद, कार्यकारी समिति और कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठकों का रिकॉर्ड तैयार करना और उसे सुरक्षित रखना होता है. सचिव परिषद के संचालन में प्रशासनिक सहयोग प्रदान करता है और निदेशक या संयुक्त निदेशक द्वारा सौंपे गए अतिरिक्त कार्यों को पूरा करता है.
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स के स्तर 13 के तहत ₹1,18,500 से ₹2,14,100 तक का वेतन मिलेगा. इसके साथ ही ₹8,700 का ग्रेड पे और पूर्व-संशोधित वेतन बैंड ₹37,400 – ₹67,000 (PB-4) भी शामिल है. यह उच्च प्रशासनिक पद है, जिसमें स्थायित्व और जिम्मेदारी दोनों हैं.
वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो केंद्र या राज्य सरकार, संघ शासित क्षेत्र या स्वायत्त संगठनों में नियमित रूप से कार्यरत हैं. यदि उम्मीदवार वेतन मैट्रिक्स स्तर 12 (₹78,800 – ₹2,09,200) पर पांच वर्ष से अधिक प्रशासनिक अनुभव रखते हैं, तो वे आवेदन के पात्र हैं.
एनसीईआरटी सचिव पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. यह सीमा आवेदन की अंतिम तिथि तक लागू होगी.
इच्छुक उम्मीदवारों को एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती अनुभाग में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन करना होगा. आवेदन केवल निर्धारित प्रारूप में ही स्वीकार किए जाएंगे.