बिहार में मेडिकल क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. जूनियर रेजिडेंट बनने का सपना देख रहे MBBS पास उम्मीदवारों के लिए BCECE ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यह भर्ती न केवल सरकारी अस्पतालों में अनुभव पाने का अवसर देगी, बल्कि स्थिर मानदेय के साथ प्रोफेशनल ग्रोथ का मजबूत प्लेटफॉर्म भी तैयार करेगी.
इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं, जिनके पास MCI या NMC से मान्यता प्राप्त संस्थान की MBBS डिग्री है. डिग्री की मान्यता स्पष्ट और वैध होनी चाहिए. अधूरी या अमान्य योग्यता वाले अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा.
उम्मीदवार की आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर होगी. अनारक्षित पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष तय है. अनारक्षित महिलाओं, BC और EBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 40 वर्ष रखी गई है. SC और ST वर्ग के अभ्यर्थियों को 42 वर्ष तक की छूट दी गई है.
जूनियर रेजिडेंट भर्ती में किसी लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं है. चयन प्रक्रिया पूरी तरह शैक्षणिक रिकॉर्ड और दस्तावेज सत्यापन पर आधारित होगी. योग्य उम्मीदवारों की सूची वेबसाइट पर जारी की जाएगी. सूची में नाम आने के बाद काउंसलिंग और प्रमाण पत्र जांच होगी.
चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष के निश्चित कार्यकाल के लिए नियुक्त किया जाएगा. इस दौरान जूनियर रेजिडेंट्स को हर महीने 65,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा. यह राशि प्रशिक्षण और सेवा अनुभव के लिहाज से आकर्षक मानी जा रही है.
| डिटेल |
तारीख और समय |
| ऑनलाइन पंजीकरण बंद होने की तिथि | 6.2.2026 (सुबह 10:00 बजे) |
| ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि (नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट/UPI) | 6.2.2026 (रात 11:59 बजे) |
| आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन की तिथि | 7.2.2026 से 8.02.2026 (रात 11:59 बजे) |
| काउंसलिंग कार्यक्रम अपलोड करने की तिथि | 11.02.2026 |
| अंतिम मेरिट सूची अपलोड करने की तिथि | बाद में सूचित किया जाएगा |
अधिका जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.