Naxalites News: छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजापुर जिले से नक्सली हिंसा की एक और भयावह घटना सामने आई है. जिले के मद्देड थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता पूनम सत्यम की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मद्देड एरिया कमेटी ने इस वारदात की जिम्मेदारी लेते हुए मृतक के शव के पास एक पर्चा फेंका, जिसमें लिखा था कि “मुखबिरी करने पर सजा दी गई है.”
तलाशी अभियान तेज
सूत्रों के अनुसार, पूनम सत्यम लंबे समय से नक्सलियों के निशाने पर थे. उन पर सुरक्षा बलों को जानकारी देने का आरोप लगाया गया था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों ने इस हत्या की योजना कई दिनों से बनाई थी और अब खुले तौर पर इसकी जिम्मेदारी ली है. फिलहाल पूरे इलाके में भय और तनाव का माहौल है.
ग्रामीणों के मुताबिक, घटना वाली रात कुछ हथियारबंद लोग गांव के पास देखे गए थे, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सुरक्षा बलों ने घटनास्थल के आसपास तलाशी अभियान तेज कर दिया है.
स्थानीय भाजपा नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला है. उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और इलाके में नक्सली प्रभाव को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.
सुरक्षा एजेंसियों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश जारी
जानकारी के अनुसार, मद्देड एरिया कमेटी पहले भी कई बार राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को निशाना बना चुकी है. यह हत्या इस बात का संकेत है कि नक्सली अब भी बीजापुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय हैं और लोगों में खौफ का माहौल बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं.
राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और सुरक्षा एजेंसियों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस घटना के पीछे शामिल नक्सलियों की पहचान कर ली जाएगी.