Jagdeep Dhankhar First Public Appearance: आज देश के उपराष्ट्रपति के लिए सीपी राधाकृष्णन ने शपथ ग्रहण की है. इस दौरान कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इन्हीं के बीच पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी नजर आए. अपने इस्तीफे के बाद पहली बार धनखड़ नजर आए हैं. राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए.
बता दें कि अगस्त 2022 में भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में जनदीप धनखड़ ने पदभार ग्रहण किया था. उन्होंने अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफे देने का फैसला किया था. धनखड़ ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अपनी हेल्थ को पहले रखना चाहते हैं और डॉक्टरों के निर्देश का पालन करने के लिए पद छोड़ रहे हैं, जिससे उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हो गया था. यहां देखें जगदीप धनखड़ का वीडियो-
LIVE: Swearing-in-Ceremony of the Vice President-elect of India Shri C P Radhakrishnan https://t.co/dQbY3tRks9
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 12, 2025
शुक्रवार को, तमिलनाडु के वरिष्ठ भाजपा नेता और दो बार लोकसभा सांसद रहे सीपी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और विपक्ष के नेता शामिल हुए.
बता दें कि सीपी राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उन्हें शपथ दिलाई, यह अवसर इसलिए भी खास रहा क्योंकि राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की और भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां