menu-icon
India Daily

छत्तीसगढ़ में इस रूट की 8 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, 2 दिन तक यात्री को होगी दिक्कत; यहां देखें पूरी डिटेल

छत्तीसगढ़ में 11 और 12 जनवरी को हथबंद–तिल्दा नेवरा सेक्शन में निर्माण कार्य के चलते 8 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. कई MEMU ट्रेनें आंशिक रूप से चलेंगी. यात्रियों को परेशानी होगी, जबकि टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस 14 जनवरी तक रद्द रहेगी.

princy
Edited By: Princy Sharma
छत्तीसगढ़ में इस रूट की 8 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, 2 दिन तक यात्री को होगी दिक्कत; यहां देखें पूरी डिटेल
Courtesy: Pinterest

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि रेलवे ने 11 और 12 जनवरी को कई पैसेंजर और MEMU ट्रेनों को रद्द कर दिया है. हाथबंद-टिल्डा नेओरा सेक्शन पर रोड अंडर ब्रिज (RUB) के निर्माण कार्य के कारण, इस व्यस्त रूट पर ट्रेन सेवाएं बाधित होंगी, जिससे रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और नागपुर आने-जाने वाले यात्रियों पर असर पड़ेगा.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्माण कार्य के दौरान ट्रैक ब्लॉक किया जाएगा. इसके परिणामस्वरूप, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल आठ पैसेंजर और MEMU ट्रेनें इन दो दिनों तक रद्द रहेंगी. इस कैंसलेशन से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ने की उम्मीद है, जिनमें ऑफिस जाने वाले, छात्र और मजदूर शामिल हैं जो नियमित यात्रा के लिए लोकल ट्रेनों पर निर्भर हैं.

रद्द की गई ट्रेन

रद्द की गई ट्रेनों में रायपुर-बिलासपुर MEMU पैसेंजर, बिलासपुर-रायपुर MEMU पैसेंजर, गेवरा रोड-बिलासपुर MEMU, कोरबा-रायपुर पैसेंजर और रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इटवारी) पैसेंजर शामिल हैं. 12 जनवरी को इटवारी-रायपुर पैसेंजर और रायपुर-बिलासपुर MEMU सेवाएं भी रद्द रहेंगी, जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ जाएगी.

पूरी तरह से रद्द होने के अलावा, गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया MEMU पैसेंजर आंशिक रूप से चलेगी. 11 जनवरी को, झारसुगुड़ा-गोंदिया MEMU गोंदिया के बजाय बिलासपुर में समाप्त होगी. इसी तरह, गोंदिया-झारसुगुड़ा MEMU गोंदिया के बजाय बिलासपुर से शुरू होगी. इस बदलाव के कारण, गोंदिया और बिलासपुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त कठिनाइयों और देरी का सामना करना पड़ेगा.

रेलवे अधिकारी ने क्या कहा?

रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि RUB निर्माण कार्य यात्रियों की सुरक्षा और भविष्य में सुचारू ट्रेन संचालन के लिए आवश्यक है. हालांकि, कई ट्रेनों के अचानक रद्द होने से कई यात्री निराश हैं. कई यात्री अब बसों और निजी वाहनों जैसे वैकल्पिक परिवहन साधनों की तलाश कर रहे हैं.

यात्रियों को दी सलाह

इस बीच, यात्रियों को यह भी ध्यान देना चाहिए कि दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत, टाटा नगर-बिलासपुर-टाटा नगर एक्सप्रेस (18113/18114) नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 9 जनवरी से 14 जनवरी तक पहले ही रद्द है. लगातार ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण, यात्रियों को सलाह दी गई है कि असुविधा से बचने के लिए यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन का लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें.