menu-icon
India Daily

'पत्नी के प्यार में...', वो Facebook पोस्ट जिसकी वजह से पार्टी से बाहर निकाल दिए गए तेज प्रताप

RJD के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को उनके 'गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार' के लिए पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया है.

garima
Edited By: Garima Singh
Rashtriya Janata Dal,
Courtesy: X

Tej Pratap Yadav social media controversy: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को उनके 'गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार' के लिए पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया है. यह निर्णय एक सोशल मीडिया विवाद के बाद लिया गया, जिसने न केवल पार्टी के भीतर हलचल मचाई बल्कि सामाजिक स्तर पर भी तीखी प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया. इस कदम ने बिहार की राजनीति में एक नया तूफान खड़ा कर दिया है. 

लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी करते हुए तेज प्रताप के व्यवहार पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने लिखा, 'व्यक्तिगत जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी सामाजिक न्याय के लिए हमारे सामूहिक संघर्ष को कमजोर करती है. एक्स पोस्ट के साथ ही लालू ने बेटे को पार्टी और परिवार से भार निकाल दिया. लालू ने यह भी साफ़ किया कि तेज प्रताप अपने निजी जीवन के निर्णय स्वयं लेने के लिए स्वतंत्र हैं. 

सोशल मीडिया पोस्ट से उपजा विवाद

इस पूरे विवाद की शुरुआत तेज प्रताप के वैरिफाइड फेसबुक अकाउंट से की गई एक पोस्ट से हुई. इस पोस्ट में तेज प्रताप ने 'अनुष्का यादव' नाम की एक महिला के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में होने का दावा किया. पोस्ट में एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'इस तस्वीर में जो दिख रही हैं वो अनुष्का यादव हैं. हम पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं. हम प्यार में हैं और 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं. 

यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई. सोशल मीडिया यूजर्स ने तेज प्रताप को उनकी पूर्व शादी की याद दिलाई, जो 2018 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी. यह शादी जल्द ही विवादों में घिर गई थी, जब ऐश्वर्या ने तेज प्रताप पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और उन्हें घर से निकाल दिया गया. 

तेज प्रताप का दावा अकाउंट हैक हुआ

विवाद बढ़ने के बाद तेज प्रताप ने एक्स पर सफाई दी और दावा किया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. उन्होंने लिखा, "मेरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैक कर लिया गया है और मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट किया गया है.' उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके और उनके परिवार को "बदनाम करने और परेशान करने की साजिश" का हिस्सा है. हालांकि, इस स्पष्टीकरण के बावजूद, लालू प्रसाद यादव ने सख्त कदम उठाते हुए तेज प्रताप को निष्कासित करने का फैसला किया।