Patna Double Decker Flyover: बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश के बाद रविवार को हाल ही में उद्घाटन किए गए डबल-डेकर फ्लाईओवर का एक हिस्सा धंस गया. ₹422 करोड़ की लागत से बना यह 2.2 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर अशोक राजपथ पर ट्रैफिक की भीड़ को कम करने के लिए तैयार किया गया था. फ्लाईओवर का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 जून को किया था.
घटना का वीडियो आया है, जिसमें फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से पर एक बड़ा गड्ढा नजर आ रहा है. यह गड्ढा गांधी मैदान के कर्बिग चौक से लेकर साइंस कॉलेज तक के हिस्से में पड़ा है, जो पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से होकर गुजरता है.
#WATCH | Bihar | Part of double-deck flyover in Patna, sinks after incessant rainfall in the city
— ANI (@ANI) August 3, 2025
The flyover, built at a cost of Rs 422 crore, was inaugurated on June 11 this year pic.twitter.com/XyddNt4paN
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह डबल-डेकर फ्लाईओवर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बनाया गया था. इस फ्लाईओवर से पटना के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार अशोक राजपथ पर जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद की जा रही थी.
पटना में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, एक्जीबिशन रोड और गांधी मैदान जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया है. मौसम विभाग ने पटना सहित बिहार के कई जिलों के लिए अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इस घटना के बाद फ्लाईओवर की निर्माण गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं. उद्घाटन के महज दो महीने में ही धंसना इस परियोजना पर भ्रष्टाचार और लापरवाही की आशंका को जन्म देता है. स्थानीय लोगों और विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा है.