menu-icon
India Daily

Patna Double Decker Flyover: वीडियो ने खोल दी पुल की पोल! पटना में उद्घाटन के दो महीने बाद धंसा करोड़ों का डबल-डेकर फ्लाईओवर

पटना में भारी बारिश के बीच ₹422 करोड़ की लागत से बना नया डबल-डेकर फ्लाईओवर उद्घाटन के दो महीने बाद ही धंस गया. फ्लाईओवर अशोक राजपथ की ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए तैयार किया गया था. घटना ने निर्माण गुणवत्ता और प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Patna Double Decker Flyover
Courtesy: Social Media

Patna Double Decker Flyover: बिहार की राजधानी पटना में भारी बारिश के बाद रविवार को हाल ही में उद्घाटन किए गए डबल-डेकर फ्लाईओवर का एक हिस्सा धंस गया. ₹422 करोड़ की लागत से बना यह 2.2 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर अशोक राजपथ पर ट्रैफिक की भीड़ को कम करने के लिए तैयार किया गया था. फ्लाईओवर का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 11 जून को किया था.

घटना का वीडियो आया है, जिसमें फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से पर एक बड़ा गड्ढा नजर आ रहा है. यह गड्ढा गांधी मैदान के कर्बिग चौक से लेकर साइंस कॉलेज तक के हिस्से में पड़ा है, जो पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से होकर गुजरता है.

पटना के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह डबल-डेकर फ्लाईओवर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बनाया गया था. इस फ्लाईओवर से पटना के सबसे व्यस्त इलाकों में शुमार अशोक राजपथ पर जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद की जा रही थी.

बारिश से बढ़ी मुसीबतें

पटना में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, एक्जीबिशन रोड और गांधी मैदान जैसे क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया है. मौसम विभाग ने पटना सहित बिहार के कई जिलों के लिए अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

फ्लाईओवर निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल

इस घटना के बाद फ्लाईओवर की निर्माण गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं. उद्घाटन के महज दो महीने में ही धंसना इस परियोजना पर भ्रष्टाचार और लापरवाही की आशंका को जन्म देता है. स्थानीय लोगों और विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा है.