menu-icon
India Daily

बिहार की राजनीति में बड़ा तूफान, विधानसभा चुनाव से पहले JDU के हुए कांग्रेस के अशोक राम

जेडीयू में शामिल हुए अशोक राम ने कहा कि वह चार दशक से कांग्रेस से जुड़े थे. वह दलितों की उपेक्षा कर रही है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
BIG BLOW TO Congress before Bihar assembly elections Ashok Ram joins JDU

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक राम ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) का दामन थाम लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, जिसके साथ वह चार दशक से जुड़े थे, “दलितों की उपेक्षा” कर रही है.

कांग्रेस के कई नेता हमारे संपर्क में- JDU

JDU के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने अशोक राम का पार्टी में स्वागत किया. झा ने दावा किया, “कांग्रेस में भगदड़ मची है. इसके कई नेता हमारे संपर्क में हैं.” पूर्व विधायक और बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे अशोक राम का समाज के सभी वर्गों में मजबूत प्रभाव है. झा ने कहा, “अशोक राम का सभी वर्गों में गहरा प्रभाव है. उनकी जमीनी पकड़ जदयू के लिए निश्चित रूप से लाभकारी होगी. कांग्रेस का दलितों के प्रति व्यवहार और स्वीकार्यता सबको पता है.”

राम ने की नीतीश कुमार की तारीफ

जदयू में शामिल होने के बाद अशोक राम ने कहा, “नीतीश कुमार एक दूरदर्शी नेता हैं और वे जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं.” उनके इस बयान ने बिहार की राजनीति में नई चर्चा छेड़ दी है, क्योंकि यह कदम कांग्रेस के लिए एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है.

कांग्रेस ने अशोक राम को बताया अवसरवादी

कांग्रेस ने अशोक राम के जदयू में जाने की कड़ी आलोचना की और उन्हें “अवसरवादी” करार दिया. पार्टी ने दावा किया कि राम का यह कदम व्यक्तिगत स्वार्थ से प्रेरित है. इस घटना ने बिहार में चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है, जहां राजनीतिक दलों के बीच नेताओं का पाला बदलना आम हो गया है.