menu-icon
India Daily

Ganesh Chaturthi 2025: अगस्त में कब है गणेश चतुर्थी? जानें भगवान गणपति की स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजन नियम

Ganesh Chaturthi 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त को दोपहर 01:54 बजे शुरू होगी. वहीं, इसका समापन 27 अगस्त को दोपहर 03:44 बजे होगा. पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी का त्यौहार 27 अगस्त से शुरू होगा और इसी दिन गणेश जी की स्थापना की जाएगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ganesh Chaturthi 2025
Courtesy: Pinterest

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का त्यौहार हर साल गणेश जयंती के रूप में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्यौहार 10 दिनों तक चलता है. इस त्योहार की रुआत भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना से होती है. इस दौरान हर कोई भगवान गणेश की पूजा करते हैं. चलिए जानते हैं इस साल गणेश चतुर्थी कब मनाई जाएगी. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त को दोपहर 01:54 बजे शुरू होगी. वहीं, इसका समापन 27 अगस्त को दोपहर 03:44 बजे होगा. पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी का त्यौहार 27 अगस्त से शुरू होगा और इसी दिन गणेश जी की स्थापना की जाएगी.

पूजा मुहूर्त 

भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना का सबसे कही समय दोपहर का है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इसी समय पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था.  27 अगस्त 2025 को दोपहर के समय गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक रहेगा.

गणेश स्थापना पूजा विधि

  • अगर आपके घर भगवान गणेश आ रहे हैं तो पूजा स्थल को अच्छे से साफ करें और फूलों, रंगोली से सजावट करें. 
  • शुभ मुहूर्त में, भगवान गणेश की मूर्ति को वेदी पर स्थापित करें.
  • वेदी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं.
  • इसके बाद पूजा शुरू करने से पहले हाथ में जल, फूल और चावल लेकर व्रत या पूजा का संकल्प लें
  • सबसे पहले 'ॐ गं गणपतये नमः' मंत्र का जाप करके भगवान गणेश का आह्वान करें.
  • फिर भगवान गणेश की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं.
  • स्नान कराने के बाद, उन्हें नए वस्त्र और आभूषण पहनाएं.
  • गणेश जी को उनका प्रिय भोग, मोदक और लड्डू अर्पित करें.
  • इसके साथ ही उन्हें दूर्वा घास, लाल फूल और सिंदूर भी अर्पित करें.
  • अंत में पूरे परिवार के साथ गणेश आरती करें.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.