Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का त्यौहार हर साल गणेश जयंती के रूप में बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्यौहार 10 दिनों तक चलता है. इस त्योहार की रुआत भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना से होती है. इस दौरान हर कोई भगवान गणेश की पूजा करते हैं. चलिए जानते हैं इस साल गणेश चतुर्थी कब मनाई जाएगी.
हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त को दोपहर 01:54 बजे शुरू होगी. वहीं, इसका समापन 27 अगस्त को दोपहर 03:44 बजे होगा. पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी का त्यौहार 27 अगस्त से शुरू होगा और इसी दिन गणेश जी की स्थापना की जाएगी.
भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना का सबसे कही समय दोपहर का है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इसी समय पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था. 27 अगस्त 2025 को दोपहर के समय गणेश पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:05 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक रहेगा.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.