menu-icon
India Daily

तेजस्वी यादव होंगे इंडिया ब्लॉक के बिहार सीएम चेहरा? राहुल गांधी की मौजूदगी में राजद नेता का ऐलान

आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर अब तक गांधी और कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी थी. लेकिन शनिवार को यह घोषणा उस समय हुई जब रायबरेली के सांसद आरा में जनसभा के दौरान मौजूद थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
तेजस्वी यादव
Courtesy: Social Media

Bihar assembly polls: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को आरा में एक रैली के दौरान आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए खुद  इंडिया ब्लॉक का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया और सीएम नीतीश कुमार पर उनकी नीतियों की “नकल” करने का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने यह घोषणा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की चुनावी राज्य बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा' के अंतिम चरण के दौरान की.

आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर अब तक गांधी और कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी थी. लेकिन शनिवार को यह घोषणा उस समय हुई जब रायबरेली के सांसद आरा में जनसभा के दौरान मौजूद थे.

तेजस्वी यादव ने किया ऐलान

रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की और उन्हें एक नकलची मुख्यमंत्री कहा जो सिर्फ उनकी नीतियों की नकल कर रहे हैं और घोषणाएं कर रहे हैं. उन्होंने भीड़ से पूछा, क्या आप एक असली मुख्यमंत्री चाहते हैं या डुप्लिकेट? तेजस्वी ने राहुल गांधी की मौजूदगी में खुद को गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया.

वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए अखिलेश 

बिहार में अक्टूबर या नवंबर में चुनाव होने हैं, हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ उनकी मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल हुए और आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए खुद को विपक्ष का मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में राजद नेता को मजबूत समर्थन दिया. यात्रा को बिहार में लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए एक आंदोलन बताते हुए अखिलेश ने कहा कि इसने राज्य के लोगों को उनके अधिकारों के "छीन लिए जाने" के खतरे के प्रति जागरूक किया है.

सपा प्रमुख ने कहा, "मैं तेजस्वी जी को उनकी यात्रा के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने बिहार के लोगों को जागरूक किया कि उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. मैं तेजस्वी जी, राहुल गांधी जी और बिहार के लोगों को बधाई देता हूं. इस बार बिहार में सद्भाव की जीत होने वाली है. बिहार के लोग अपना भविष्य बनाने के लिए वोट करेंगे."