'हम महुआ में भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच करवाएंगे...', बोले तेज प्रताप, छोटे भाई तेजस्वी पर साधा निशाना
जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप ने कहा कि वे महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मैच आयोजित कराएंगे. साथ ही उन्होंने साफ कहा कि उनकी किसी से कोई गठबंधन की योजना नहीं है.
पटना: पटना के महुआ में जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव का चुनावी प्रचार जोर पकड़ रहा है. इसी दौरान तेज प्रताप एक ऐसा वादा कर बैठे हैं, जो पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने कहा कि वे 'महुआ में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच कराएंगे.' तेज प्रताप ने अपने खास अंदाज में न सिर्फ यह घोषणा की बल्कि भाई तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 'जन नायक वह नहीं, बल्कि मैं हूं.'
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे महुआ में जनता से लगातार मिल रहे हैं और उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा, 'महुआ में हम एक बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे और वहां भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे.' उनके इस बयान ने स्थानीय लोगों में उत्सुकता जगा दी है, जबकि सोशल मीडिया पर यह वादा चर्चा का केंद्र बन गया है. तेज प्रताप ने कहा कि यह स्टेडियम युवाओं को खेल से जोड़ने का प्रतीक बनेगा.
'हमारी टक्कर में कोई नहीं’
तेज प्रताप ने अपने चुनावी भाषण में कहा, 'महुआ में हमारी टक्कर में कोई नहीं है. लोग हमसे बहुत प्यार करते हैं. हमने जो कहा है, वो करेंगे.' उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल बिहार की राजनीति में नया विकल्प बनेगी. उन्होंने दावा किया कि जनता अब परिवारवाद से ऊब चुकी है और वे जनता के नेता बनकर उभरेंगे.
राजनीति में रंग और मनोरंजन दोनों साथ
तेज प्रताप यादव के इस बयान ने बिहार की राजनीति में मनोरंजन और रंग दोनों भर दिए हैं. जहां एक ओर उन्होंने युवाओं के खेल प्रेम को साधने की कोशिश की है, वहीं दूसरी ओर पारिवारिक राजनीति पर कटाक्ष कर अपनी स्वतंत्र पहचान गढ़ने का प्रयास किया है. अब देखना यह होगा कि जनता उनके इस 'भारत-पाकिस्तान मैच' वाले वादे को चुनावी नारा मानती है या हकीकत बनने की उम्मीद.
और पढ़ें
- 'इंडिया ब्लॉक की सरकार बनते ही 20 दिन के अंदर...', बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
- कहलगांव विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरम, इन पार्टी में होगा तगड़ा मुकाबला; देखें कैंडिडेट की लिस्ट
- 'AI टूल्स का गलत इस्तेमाल किया तो...', बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को जारी की चेतावनी