menu-icon
India Daily

'इंडिया ब्लॉक की सरकार बनते ही 20 दिन के अंदर...', बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

बिहार में महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि इंडिया ब्लॉकी सरकार बनते ही मात्र 20 दिन के अंदर कानून लाकर हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का काम शुरू किया जाएगा.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
'इंडिया ब्लॉक की सरकार बनते ही 20 दिन के अंदर...', बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
Courtesy: ani

बिहार के युवा नेता और इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक नया और महत्वाकांक्षी वादा किया, जो बिहार की सियासत में तहलका मचा सकता है. खगड़िया जिले के गोगरी में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि यदि उनकी गठबंधन की सरकार सत्ता में आती है, तो हर परिवार को सरकारी नौकरी देने के लिए 20 दिनों के भीतर कानून बनाया जाएगा.

तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य सिर्फ सरकार बनाना नहीं, बल्कि बिहार को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाना है.  उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर परिवार को कम से कम एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित करेगी, जो बिहार के युवाओं के लिए एक सपने जैसा है.

इस कानून को लागू करने के लिए 20 दिनों का समय और भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 20 महीनों का लक्ष्य रखा गया है. तेजस्वी ने इस वादे को "बिहार के नवनिर्माण का पहला कदम" करार दिया. उनका कहना है कि यह योजना न केवल बेरोजगारी को कम करेगी, बल्कि बिहार के मध्यम और निम्न वर्ग के परिवारों को आर्थिक स्थिरता भी प्रदान करेगी.

बिहार को नंबर वन राज्य बनाने पर रहेगा जोर

तेजस्वी ने अपने भाषण में बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाने की बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत है, जिसके लिए उनकी सरकार उद्योगपतियों और निवेशकों को बिहार लाने के लिए विशेष नीतियां बनाएगी.

बिहार के लोग पलायन को मजबूर क्यों हैं?

विपक्ष पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 'वे बहुत नेगेटिव लोग हैं, वे लोगों को नौकरियां नहीं दे सकते, वे लोगों को न्याय नहीं दे सकते, वे केवल वोट लेने के लिए बिहार आते हैं...क्यों बड़ी संख्या में बिहार के लोग पलायन को मजबूर हैं?...प्रधानमंत्री के हर वाक्य को ध्यान से सुनें तो केवल नकारात्मकता ही नजर आएगी.वो केवल बिहार को बदनाम करने एवं बिहार की नकारात्मक छवि पेश करने बिहार आते है.'

शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान

तेजस्वी ने शिक्षा और स्वास्थ्य को बिहार के विकास का आधार बताया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार स्कूलों और कॉलेजों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, ताकि बिहार के बच्चे देश-विदेश में अपनी पहचान बना सकें. साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए नए अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे.

तेजस्वी ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति दयनीय है, और उनकी सरकार इस क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी.

'बिहार का भविष्य तय करेगा यह चुनाव'

 

तेजस्वी यादव ने अपनी सभा में बिहार की जनता से अपील की कि वे बदलाव के लिए वोट करें. उन्होंने कहा, "यह चुनाव सिर्फ सरकार चुनने का नहीं, बल्कि बिहार का भविष्य तय करने का है."