बिहार के युवा नेता और इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक नया और महत्वाकांक्षी वादा किया, जो बिहार की सियासत में तहलका मचा सकता है. खगड़िया जिले के गोगरी में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि यदि उनकी गठबंधन की सरकार सत्ता में आती है, तो हर परिवार को सरकारी नौकरी देने के लिए 20 दिनों के भीतर कानून बनाया जाएगा.
तेजस्वी ने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य सिर्फ सरकार बनाना नहीं, बल्कि बिहार को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर परिवार को कम से कम एक सरकारी नौकरी सुनिश्चित करेगी, जो बिहार के युवाओं के लिए एक सपने जैसा है.
इस कानून को लागू करने के लिए 20 दिनों का समय और भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 20 महीनों का लक्ष्य रखा गया है. तेजस्वी ने इस वादे को "बिहार के नवनिर्माण का पहला कदम" करार दिया. उनका कहना है कि यह योजना न केवल बेरोजगारी को कम करेगी, बल्कि बिहार के मध्यम और निम्न वर्ग के परिवारों को आर्थिक स्थिरता भी प्रदान करेगी.
तेजस्वी ने अपने भाषण में बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाने की बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए बड़े पैमाने पर निवेश की जरूरत है, जिसके लिए उनकी सरकार उद्योगपतियों और निवेशकों को बिहार लाने के लिए विशेष नीतियां बनाएगी.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 'वे बहुत नेगेटिव लोग हैं, वे लोगों को नौकरियां नहीं दे सकते, वे लोगों को न्याय नहीं दे सकते, वे केवल वोट लेने के लिए बिहार आते हैं...क्यों बड़ी संख्या में बिहार के लोग पलायन को मजबूर हैं?...प्रधानमंत्री के हर वाक्य को ध्यान से सुनें तो केवल नकारात्मकता ही नजर आएगी.वो केवल बिहार को बदनाम करने एवं बिहार की नकारात्मक छवि पेश करने बिहार आते है.'
#WATCH | Patna: On PM Modi's visit to Bihar, RJD candidate from Raghopur assembly seat, Tejashwi Yadav says, "These are very negative people. They cannot provide jobs, and they cannot do justice to the people, especially in Bihar. Factories are set up by the Prime Minister in… pic.twitter.com/uAJXHeEQ6N
— ANI (@ANI) October 25, 2025
तेजस्वी ने शिक्षा और स्वास्थ्य को बिहार के विकास का आधार बताया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार स्कूलों और कॉलेजों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, ताकि बिहार के बच्चे देश-विदेश में अपनी पहचान बना सकें. साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए नए अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे.
तेजस्वी ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति दयनीय है, और उनकी सरकार इस क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी.