menu-icon
India Daily

'AI टूल्स का गलत इस्तेमाल किया तो...', बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को जारी की चेतावनी

आयोग का कहना है कि एआई की मदद से बनाए गए भ्रामक संदेश और वीडियो सत्य के रूप में भटकाव पैदा करते हैं, जिससे निष्पक्ष चुनाव पर खतरा मंडरा रहा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Election Commission
Courtesy: newsonair

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, निर्वाचन आयोग ने एक नया कदम उठाया है. शुक्रवार को जारी एक सलाह में, आयोग ने राजनीतिक दलों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) उपकरणों के गलत इस्तेमाल से बचने की हिदायत दी है. यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि एआई की मदद से बनाए गए फर्जी वीडियो और संदेश मतदाताओं को भ्रमित कर सकते हैं. यह सलाह डिजिटल युग में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में एक नया दृष्टिकोण पेश करती है.

AI टूल निष्पक्ष चुनाव के लिए खतरा

निर्वाचन आयोग ने कहा कि एआई उपकरणों का उपयोग कर नेताओं के फर्जी वीडियो या संदेश बनाना निष्पक्ष चुनाव के लिए खतरा है. ऐसे संदेश, जो सत्य प्रतीत होते हैं, मतदाताओं को गलत दिशा में ले जा सकते हैं. 2024 और जनवरी 2025 में जारी दिशानिर्देशों के बाद यह सलाह इन नियमों को और सख्त करती है.

आयोग के अनुसार, एआई से बने संदेश चुनावी मैदान में समान अवसरों को नुकसान पहुंचाते हैं. उदाहरण के लिए, किसी नेता का फर्जी वीडियो वोटरों को प्रभावित कर सकता है, जिससे चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता कमजोर होती है. यह तकनीक मतदाताओं के बीच भ्रम फैलाकर लोकतंत्र को कमजोर कर सकती है.

अनुच्छेद 324 के तहत कार्रवाई

निर्वाचन आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत यह सलाह जारी की है, जो उसे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की शक्ति देता है. सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों और महासचिवों को भेजे गए पत्र में आयोग ने स्पष्ट किया कि एआई का दुरुपयोग गंभीर परिणामों को न्योता दे सकता है.

डिजिटल युग में नई चुनौती

रिमोट वर्क और डिजिटल तकनीक के इस दौर में एआई का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. बिहार चुनाव में यह सलाह एक मिसाल कायम करती है कि कैसे तकनीक का गलत इस्तेमाल लोकतंत्र को प्रभावित कर सकता है. आयोग का यह कदम दलों को पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए प्रेरित करता है, ताकि मतदाता सही सूचना पर भरोसा कर सकें.

बिहार में कब है विधानसभा का चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 243 सीटों पर मतदान दो चरणों में होगा. पहला चरण 6 नवंबर 2025 को 121 विधानसभा क्षेत्रों में और दूसरा चरण 11 नवंबर 2025 को 122 क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा. मतगणना 14 नवंबर 2025 को होगी. यह चुनाव वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल के समाप्त होने से पहले, यानी 22 नवंबर 2025 तक संपन्न हो जाएगा. निर्वाचन आयोग ने 6 अक्टूबर 2025 को इसकी आधिकारिक घोषणा की थी.