पटना: पटना के महुआ में जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव का चुनावी प्रचार जोर पकड़ रहा है. इसी दौरान तेज प्रताप एक ऐसा वादा कर बैठे हैं, जो पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने कहा कि वे 'महुआ में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच कराएंगे.' तेज प्रताप ने अपने खास अंदाज में न सिर्फ यह घोषणा की बल्कि भाई तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 'जन नायक वह नहीं, बल्कि मैं हूं.'
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे महुआ में जनता से लगातार मिल रहे हैं और उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा, 'महुआ में हम एक बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे और वहां भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे.' उनके इस बयान ने स्थानीय लोगों में उत्सुकता जगा दी है, जबकि सोशल मीडिया पर यह वादा चर्चा का केंद्र बन गया है. तेज प्रताप ने कहा कि यह स्टेडियम युवाओं को खेल से जोड़ने का प्रतीक बनेगा.
तेज प्रताप ने अपने चुनावी भाषण में कहा, 'महुआ में हमारी टक्कर में कोई नहीं है. लोग हमसे बहुत प्यार करते हैं. हमने जो कहा है, वो करेंगे.' उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल बिहार की राजनीति में नया विकल्प बनेगी. उन्होंने दावा किया कि जनता अब परिवारवाद से ऊब चुकी है और वे जनता के नेता बनकर उभरेंगे.
#WATCH | पटना: जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "हम महुआ में लगातार दौरा कर रहे हैं। बहुत जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है...हम वहां क्रिकेट स्टेडियम भी बनवाएंगे और भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे...महुआ में हमारी टक्कर में कोई… pic.twitter.com/i4A1DAIari
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2025Also Read
- 'इंडिया ब्लॉक की सरकार बनते ही 20 दिन के अंदर...', बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान
- कहलगांव विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गरम, इन पार्टी में होगा तगड़ा मुकाबला; देखें कैंडिडेट की लिस्ट
- 'AI टूल्स का गलत इस्तेमाल किया तो...', बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को जारी की चेतावनी
तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे किसी से गठबंधन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा 'मैं कभी किसी के साथ गठबंधन नहीं करूंगा, क्योंकि मेरी पार्टी जनता के लिए है, किसी दल के लिए नहीं.' तेज प्रताप का यह बयान इस बात का संकेत है कि वे अपने राजनीतिक सफर को पूरी तरह स्वतंत्र रखना चाहते हैं और अपने बल पर ही मैदान में उतरना चाहते हैं.
अपने भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप ने कहा, 'तेजस्वी 'जन नायक' नहीं हो सकते क्योंकि उनकी ताकत जनता से नहीं, हमारे पिता लालू प्रसाद यादव से आती है. जिस दिन वह सच्चे मायनों में जन नायक बन जाएंगे, सबसे पहले मैं उन्हें स्वीकार करूंगा.' इस बयान ने एक बार फिर यादव परिवार की अंदरूनी राजनीति को सुर्खियों में ला दिया है.
VIDEO | Patna: Janshakti Janata Dal chief and candidate from Mahua Assembly constituency Tej Pratap Yadav, reacting to his younger brother Tejashwi Yadav's hoardings being put up with the slogan ‘Bihar Ka Nayak’, says, "Tejashwi cannot be a 'jan nayak' because his power and… pic.twitter.com/xD35V93f5p
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2025
तेज प्रताप यादव के इस बयान ने बिहार की राजनीति में मनोरंजन और रंग दोनों भर दिए हैं. जहां एक ओर उन्होंने युवाओं के खेल प्रेम को साधने की कोशिश की है, वहीं दूसरी ओर पारिवारिक राजनीति पर कटाक्ष कर अपनी स्वतंत्र पहचान गढ़ने का प्रयास किया है. अब देखना यह होगा कि जनता उनके इस 'भारत-पाकिस्तान मैच' वाले वादे को चुनावी नारा मानती है या हकीकत बनने की उम्मीद.