Woman Jail Guard Found Dead: बिहार के जहानाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बुधवार को जिला जेल परिसर में तैनात एक महिला जेल प्रहरी का शव बैरक की छत से लटका हुआ मिला. मृतका की पहचान शिवानी कुमारी के रूप में हुई है, जो कटिहार जिले की रहने वाली थी. घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि शिवानी कुमारी का शव उस स्थान पर पाया गया, जहां जेलकर्मी रहते हैं. उन्होंने कहा, 'शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए गए हैं. परिवार को सूचित कर दिया गया है.'
शव जिस स्थिति में मिला है, उसे देखते हुए पुलिस इसे आत्महत्या मानने से पहले सभी पहलुओं की जांच कर रही है. अधिकारी हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रहे हैं. बैरक में मौजूद अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.
यह कोई पहला मामला नहीं है जब जेल परिसर में इस तरह की मौत की घटना सामने आई हो. पिछले साल समस्तीपुर में भी एक महिला पुलिसकर्मी का शव बैरक के बाथरूम में फंदे से लटका मिला था. उसकी पहचान वैशाली की चांदनी कुमारी के रूप में हुई थी. ऐसे मामलों में अक्सर जांच के बाद भी संदेह बना रहता है.
मृतका के परिजन अब पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कई सामाजिक संगठन इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग कर रहे हैं. जेल जैसे संरक्षित स्थान पर इस तरह की घटना प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करती है. जब तक पुलिस इस गुत्थी को नहीं सुलझाती, तब तक यह सवाल बना रहेगा — 'यह आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या?'