BPSC TRE 4 Protest: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर सैकड़ों छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. डाकबंगला चौराहे पर उमड़ी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया. यह प्रदर्शन शिक्षक अभ्यर्थियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को लेकर आयोजित किया गया, जिसमें विशेष रूप से BEd और BTC प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवार शामिल थे.
पटना के डाकबंगला चौराहे पर एकत्रित शिक्षक अभ्यर्थियों ने TRE-4 में पदों की कमी और स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) के समय पर आयोजन न होने पर गहरी नाराजगी जताई. अभ्यर्थियों का कहना है कि बिना STET के TRE-4 परीक्षा का आयोजन उनके साथ अन्याय है. प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर पर कहा कि बिहार सरकार को तत्काल प्रभाव से भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लानी चाहिए और पदों की संख्या में वृद्धि करनी चाहिए.
#WATCH | Bihar | Heavy Police force deployed as students demand an increase in vacancies for the Bihar Public Service Commission’s Teacher Recruitment Exam (BPSC TRE 4), protesting at the Dakbangla Chauraha in Patna. pic.twitter.com/wpc0iq2lSR
— ANI (@ANI) September 9, 2025Also Read
- मुजफ्फरपुर की वोटर लिस्ट पर उठे सवाल, हिंदू घरों में मुस्लिम नाम जुड़ने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने जताई फर्जी वोटिंग की आशंका
- जमीन के बदले नौकरी घोटाला: FIR रद्द कराने दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे लालू यादव, जज ने दिया करारा जवाब
- Bihar SIR: आधार कार्ड को 12वें दस्तावेज के रूप में करें स्वीकार, बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश
“No STET, No Vote”: अभ्यर्थियों का नारा
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने “No STET, No Vote” जैसे नारे लगाकर अपनी मांगों को बुलंद किया. उनका कहना है कि STET के बिना शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “No STET, No Vote! हमारी मांग है कि सरकार पहले STET का आयोजन करे और फिर TRE-4 की प्रक्रिया को आगे बढ़ाए.”
पुलिस की तैनाती और माहौल
जैसे-जैसे प्रदर्शन में भीड़ बढ़ती गई, प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया. डाकबंगला चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी ने प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बनाए रखने में मदद की, लेकिन अभ्यर्थियों का जोश कम नहीं हुआ. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाए रखा और कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे पीछे नहीं हटेंगे.