Bihar Viral News: बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, शिक्षा विभाग ने राज्य के 13 शिक्षकों का वेतन 'बेड परफॉर्मेंस' के चलते काट ली है. आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगा होगा. लेकिन शिक्षा विभाग ने ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने और 'बेड परफार्में' के कारण 13 शिक्षकों का वेतन काट लिया है. दरअसल, शिक्षा विभाग ने गलती से बैड परफार्मेंस की जगह बेड लिख दिया था, जिसके बाद ये मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मुद्दे को लेकर शिक्षक प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
22 मई को शिक्षा विभाग की और से बिहार के जमुई जिले के कई स्कूलों में औचक निरीक्षण किया गया था. इस निरीक्षण में कई स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जबकि रजिस्टर के अनुसार वो ड्यूटी पर तैनात थे. बहुत से शिक्षकों की शिक्षकों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं था.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आधिकारिक नोटिस जारी की. इस नोटिस में बताया गया कि जिन शिक्षकों का प्रदर्शन असंतोषजनक रहा उनके खिलाफ किस तरह की कार्रवाई की जाएगी.
शिक्षकों की सैलरी कटने से ज्यादा शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए लेटर की चर्चा हो रही है, जिसमें उसने बैड परफार्मेंस की जगह बेड परफॉर्मेंस लिखा है.
अगर शिक्षा विभाग के लेटर की मानें तो 13 शिक्षकों की सैलरी बेड परफॉर्मेंस की वजह से काटी गई है. वहीं, सोशल मीडिया पर लेटर वायरल होने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने सफाई में कहा कि टाइपिंग मिस्टेक की वजह से गलती से बैड की जगह बेड टाइप हो गया. यह टाइपिंग एरर था.
Hahaha... मास्टर साहबों के वेतन bed performance पर काटने का आदेश हुआ था। अब bed को Bad performance से रिप्लेस कर दिया गया है। धन्य हो। pic.twitter.com/vPPJwRCI0m
— Akhilesh Singh (@akhileshsi1) May 28, 2024
पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग शिक्षा विभाग की खूब खिचाईं कर रहे हैं. दूसरी ओर सैलरी कटने से नाराज शिक्षक भी प्रदर्शन कर रहे हैं.