देशभर में हीटवेव का कहर जारी है. भीषण गर्मी के चलते लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इस बीच बिहार के शेखपुरा जिले से आ रही तस्वीरें हर किसी को डरा रही हैं. भीषण गर्मी के चलते बुधवार को एक स्कूल में बच्चे अचानक बेहोश होने लगे. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटी-छोटी बच्चियों की तबीयत बिगड़ने के बाद स्कूल के टीचर कॉपी से उनको हवा कर रहे हैं. साथ के बच्चे एक-दूसरे को संभाल रहे हैं. अव्यवस्था का आलम यह था कि बीमार हुए बच्चों के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिल सकी और कई बच्चों को अस्पताल भेजने के लिए दूसरी गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ा.
रिपोर्ट के मुताबिक, शेखपुरा के उत्क्रमित मध्य विद्याल, मनकौल में कई दर्जन बच्चे बेहोश होकर गिर गए. कुछ बच्चों की हालत ज्यादा ही बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. बताया जा रहा है कि गर्मी इतनी ज्यादा थी कि बच्चों से बर्दाश्त नहीं हुआ. फिलहाल, यह संख्या बढ़ती जा रही है और अभी भी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इस सबके बीच प्रशासन की ओर से लापरवाही भी सामने आ रही है.
बिहार: बिहार के शेखपुरा जिले में भीषण गर्मी के दौरान 16 बच्चे स्कूल में ही बेहोश होकर गिर गए। बेहोश बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा भी मुहैया नहीं हो सकी। अन्य वाहनों से छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। pic.twitter.com/VVTh0iNfiy
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 29, 2024Also Read
भीषण गर्मी से तड़प रहे और बेहोश हो रहे बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 45 डिग्री के पार तापमान पहुंचने के बावजूद स्कूल बंद नहीं किए गए हैं जिसके चलते बच्चे बीमारी पड़ रहे हैं. दूसरी तरफ, इतने बच्चे बीमार हो गए हैं लेकिन बच्चों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं है. इसी से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम भी लगा दिया.
आज बिहार की दो तस्वीरें बेगूसराय और शेखपुरा जिले की परेशान करने वाली हैं लेकिन सरकार को वोट के अलावा किसी चीज़ से मतलब नहीं है।हर जगह शैक्षणिक संस्थान इस जानलेवा गर्मी में बंद है पर बिहार में एक सिरफ़िरे अधिकारी ने पूरी सरकार को लाचार बना रखा है। @btetctet @BiharEducation_ pic.twitter.com/t31Bgqjqe4
— Digant Bharti (@digantbharti) May 29, 2024
बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी में स्कूल में होने वाली प्रार्थना के दौरान ही कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. कुछ लड़कियां तो वहीं बेहोश होकर गिर भी गईं. अब इन बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं. कई परिजन खुद ही अपने बच्चों को ई-रिक्शा या अन्य साधनों से लेकर अस्पताल पहुंचे. अचानक इतने सारे बच्चों के बीमार पड़ जाने की वजह से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई है.