menu-icon
India Daily

पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश, बेटी के सामने किया कत्ल

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ईदगाह मोहल्ले में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bihar Crime News
Courtesy: Pinterest

Bihar Crime News: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ईदगाह मोहल्ले में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने तुरंत मामले की कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी रेशमा खातून और उसके प्रेमी और साथी, तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. यह घटना 23 जून की देर रात क है. 

पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात डेहरी नगर थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ईदगाह मोहल्ले में मोहम्मद अशरफ नाम के शख्स की उसकी पत्नी ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही थाना पुलिस और डायल 112 की टीम फौरन घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देखते ही एक शख्स छत से कूदकर भागने की कोशिश करने लगा, जबकि दूसरा दरवाजे से भागने की कोशिश में था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. मौके पर तलाशी लेने पर कमरे से मोहम्मद अशरफ का शव बरामद हुआ.

पत्नी ने कबूला गुनाह

पुलिस पूछताछ में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि हत्या में मोहम्मद अशरफ की पत्नी रेशमा खातून भी शामिल है. उसे भी हिरासत में ले लिया गया. तीनों आरोपियों मोहम्मद इश्तेखार हसन (प्रेमी), मोहम्मद जमशेद (साथी), और रेशमा खातून ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

SP ने मामले की जानकारी देते हुए बाताया कि रेशमा खातून और इश्तेखार हसन के बीच पिछले आठ-नौ सालों से अफेयर चल रहा था. जब मोहम्मद अशरफ को इस बात का पता चला तो उसने यह बात अपने परिवार को बता दी, जिसके बाद रेशमा को समाज में बदनामी झेलनी पड़ी. इसी बदनामी और अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए रेशमा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की पूरी योजना बनाई.

इश्तेखार हसन इस समय कोलकाता में रह रहा था. योजना के मुताबिक, वह 22 जून को अपने दोस्त मोहम्मद जमशेद को लेकर डेहरी आया और स्टेशन पर रुक गया. रात लगभग 1 बजे रेशमा ने फोन करके दोनों को घर बुलाया और अपने पति मोहम्मद अशरफ की गला दबाकर मौत कर दी. हत्या के वक्त बगल के कमरे में सो रहा मृतक का बेटा शोर सुनकर जाग गया. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.