menu-icon
India Daily

'भाई के बुलावे पर आई थी', मायके में रहने पर उठे सवाल तो रोहिणी ने लगा दी पत्रकार की क्लास, शेयर किया वीडियो

रोहिणी आचार्या ने राबड़ी आवास में कथित बदसलूकी के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी और मायके आने पर उठे सवालों पर नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा कि वह तेजस्वी के बुलावे पर पटना आई थीं और किडनी दान पर सवाल उठाने वालों को खुली चुनौती दी.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Rohini Acharya India Daily
Courtesy: Social Media

पटना: बिहार चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद लालू यादव के परिवार में चल रही कलह एक बार फिर सुर्खियों में है. राबड़ी आवास में कथित बदसलूकी के बाद नाराज हुईं रोहिणी आचार्या ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह एक पत्रकार पर कड़ी नाराजगी जताती दिखाई दे रही हैं. रोहिणी ने कहा कि उनका मायके आना उनका अधिकार है और वह चुनाव के दौरान भाई तेजस्वी यादव के बुलावे पर ही पटना आई थीं.

तेजस्वी पर बड़ा आरोप- 'पिता को किडनी देने की बात आई तो बेटा भाग गया'

वीडियो में रोहिणी एक पत्रकार को फोन पर कहते हुए सुनाई देती हैं कि जब उन्होंने पिता लालू यादव को किडनी दी, तब कई लोगों ने सवाल उठाए. इसी दौरान उन्होंने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब पिता को किडनी देने की बात आई, तो बेटा भाग गया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने उनके इस फैसले पर उंगलियां उठाई हैं, वे खुद आगे आकर गरीब मरीजों को किडनी दान करें और झूठी हमदर्दी दिखाना बंद करें.

'मेरी मां का नाम क्यों लिया? मायके जाना मेरा हक'

वीडियो में रोहिणी मीडिया से सवाल करती दिखती हैं कि उनके मायके आने पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपने कहा कि बेटियां मायके में कुंडली मारकर न बैठें. पहले अपनी बेटी-मां-बहन से जाकर यह कहिए. इस बेटी का जिम्मा लालू-राबड़ी का है. हम बार-बार आते हैं, उसका हिसाब रखिएगा? और इस बार भी तेजस्वी के बुलावे पर ही आई थी.

रोहिणी ने बिना नाम लिए तेजस्वी के करीबी संजय यादव पर भी हमला किया और कहा कि जो लोग बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं, वे खुद सबसे पहले दान की शुरुआत करें.

राबड़ी आवास विवाद के बाद रोहिणी का परिवार से अलग होना

गौरतलब है कि आरजेडी की हार के तुरंत बाद रोहिणी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखते हुए पारिवारिक रिश्ते तोड़ने और राजनीति छोड़ने की बात कही थी. इसके बाद वह रोते हुए राबड़ी आवास से निकलीं और पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं.

उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके साथ घर में चप्पल चलाने और बदसलूकी की गई, और इसके लिए तेजस्वी, उनके सहयोगी संजय यादव और रमीज को जिम्मेदार ठहराया.

रोहिणी के आरोपों के बाद तेज प्रताप यादव भी उनके खुलकर समर्थन में आ गए. वहीं लालू यादव की तीन अन्य बेटियां भी राबड़ी आवास छोड़कर दिल्ली चली गईं. इससे परिवार के भीतर दरार और गहराती नजर आ रही है.