menu-icon
India Daily

'RJD से बिहार के सम्मान को खतरा', पूर्णिया में PM मोदी बोले-घुसपैठियों को बाहर जाना होगा

पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों को बिहार से इतनी नफरत है. इन लोगों ने घोटाले और भ्रष्टाचार करके बिहार की साख को बहुत नुकसान पहुंचाया. अब बिहार को विकास करते देखकर, कांग्रेस और राजद ने फिर बिहार को बदनाम करने की ठान ली है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
पीएम मोदी
Courtesy: Social Media

PM Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार पहुंचे. उन्होंने 40 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए. उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद से बिहार के सम्मान के साथ पहचान को भी खतरा है. ये लोग बिहार की तुलना बीड़ी से करते हैं. 

पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों को बिहार से इतनी नफरत है. इन लोगों ने घोटाले और भ्रष्टाचार करके बिहार की साख को बहुत नुकसान पहुंचाया. अब बिहार को विकास करते देखकर, कांग्रेस और राजद ने फिर बिहार को बदनाम करने की ठान ली है. ऐसी मानसिकता वाले लोग कभी बिहार का भला नहीं कर सकते. जिन लोगों को अपनी तिजोरी भरने की चिंता रही हो, वो गरीब के घर की चिंता क्यों करें?

RJD से बिहार के सम्मान को खतरा-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और RJD से न केवल बिहार के सम्मान को खतरा है, बल्कि बिहार की पहचान को भी खतरा है. आज सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी का कितना बड़ा संकट खड़ा हो चुका है. बिहार, बंगाल, असम जैसे कई राज्यों के लोग अपनी बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इसलिए मैंने लाल किले से डेमोग्राफी मिशन की घोषणा की है. लेकिन, वोटबैंक का स्वार्थ देखिए, कांग्रेस-RJD और उनके इकोसिस्टम के लोग घुसपैठियों की वकालत करने में जुटे हैं, उन्हें बचाने में लगे हैं.

घुसपैठियों को बाहर निकाल कर रहेंगे-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने SIR का जिक्र किए बिना कहा कि जो नेता उनके बचाव में खड़े हैं, जो घुसपैठियों को बचाने के लिए मैदान में हैं. मैं उनको चुनौती देता हूं कि आप लोग घुसपैठियों को बचाने में चाहे जितना जोर लगा लें, हम घुसपैठियों को हटाने के संकल्प पर काम करते रहेंगे.  कांग्रेस और राजद बीते 2 दशकों से सत्ता से बाहर है. इसमें अहम भूमिका बिहार माताओं-बहनों की है. राजद के राज में हत्या, बलात्कार होते थे. हमारी सरकार में वही महिलाएं लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन रही हैं.