Bihar Politics: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. ऐसे में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर हाई स्कूल मैदान से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है. जहां शनिवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया.
सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपा की टोपी पहना दी गई और कमल के निशान वाला पार्टी का झंडा थमा दिया गया. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी तूफान मच गया. सम्मेलन में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा समेत कई विधायक और सांसद मौजूद थे.
RJD-कांग्रेस ने जताया विरोध
इस घटना के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है. RJD विधायक मुन्ना यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मीनापुर में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. उन्होंने इसे राष्ट्रपिता का अपमान करार देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
प्रदर्शन के दौरान विधायक ने गंगाजल से गांधी प्रतिमा को स्नान कराया. दूसरी ओर, कांग्रेस की जिला इकाई ने तिलक मैदान में बैठक कर इस घटना की निंदा की. जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने इसे राष्ट्रीय धरोहर का अपमान बताया और BJP से माफी की मांग की.
BJP ने लगाया साजिश का आरोप
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. थानेदार रामएकबाल प्रसाद के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि शनिवार रात ही टोपी और झंडा जब्त कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई है. रविवार को मुजफ्फरपुर के तिलक मैदान में जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल की अध्यक्षता में बैठक हुई.
इसमें गांधी प्रतिमा पर BJP की टोपी पहनाने की घटना की कड़ी निंदा की गई. मुकुल ने इसे राष्ट्रीय धरोहर का अपमान करार देते हुए BJP से माफी की मांग की. कांग्रेस सोमवार को डीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगी. BJP नेता अजय कुमार ने इस घटना को RJD की साजिश बताया और कहा कि यह उनकी छवि खराब करने का प्रयास है.