Rajya Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी सभी पार्टियों में देखी जा रही है. कल यानी 15 फरवरी को राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है. ऐसे में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता (RJD) ने तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार और प्लानर संजय यादव को राज्यसभा के लिए नामित किया है. उनके साथ मनोज झा को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया गया है.
इस बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने महासचिव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे खास और विश्वासपात्र संजय कुमार झा को पार्टी ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार नामित किया है. एक बयान में जद (यू) की ओर से कहा गया था कि पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए संजय कुमार झा को अपना उम्मीदवार नामित किया है.
राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार श्री @sanjuydv जी एवं श्री @manojkjhadu जी को सभी कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ! pic.twitter.com/reZnXc7DoH
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 14, 2024Also Read
बिहार की छह सीटें खाली हो रही हैं और सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को इनमें से कम से कम 3 सीटें जीतने की उम्मीद है. एनडीए के प्रमुख घटक दल भाजपा ने पहले ही अपने दो उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. राज्य के पूर्व मंत्री संजय कुमार झा लंबे समय से नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं. उनका भाजपा के साथ अच्छा तालमेल है.
संजय कुमार झा बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र से आते हैं. उन्होंने निवर्तमान जद (यू) सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह की जगह ली है, जो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही है. बता दें कि 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.