menu-icon
India Daily

Rajya Sabha Election 2024: कौन हैं तेजस्वी यादव के 'प्लानर' संजय यादव, जिन्हें राज्यसभा भेज रही RJD

Rajya Sabha Election 2024: बिहार में राज्यसभा की छह खाली सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है. लालू की पार्टी ने अपने वफादारों को बड़ा इनाम दिया है.

auth-image
Edited By: Shiv Pujan Jha
Rajya Sabha Election 2024, Rajya Sabha Election, RLD, Sanjay Yadav, Rajya Sabha Candidates List

Rajya Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी सभी पार्टियों में देखी जा रही है. कल यानी 15 फरवरी को राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है. ऐसे में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता (RJD) ने तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार और प्लानर संजय यादव को राज्यसभा के लिए नामित किया है. उनके साथ मनोज झा को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया गया है. 

इस बीच जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने महासचिव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे खास और विश्वासपात्र संजय कुमार झा को पार्टी ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार नामित किया है. एक बयान में जद (यू) की ओर से कहा गया था कि पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिहार से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए संजय कुमार झा को अपना उम्मीदवार नामित किया है.

बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों पर होगा चुनाव 

बिहार की छह सीटें खाली हो रही हैं और सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को इनमें से कम से कम 3 सीटें जीतने की उम्मीद है. एनडीए के प्रमुख घटक दल भाजपा ने पहले ही अपने दो उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. राज्य के पूर्व मंत्री संजय कुमार झा लंबे समय से नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं. उनका भाजपा के साथ अच्छा तालमेल है. 

27 फरवरी को होगी वोटिंग

संजय कुमार झा बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र से आते हैं. उन्होंने निवर्तमान जद (यू) सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह की जगह ली है, जो पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही है. बता दें कि 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.