menu-icon
India Daily

Bihar Election 2025: 'इंडिया ब्लॉक में कोई टेंशन नहीं, रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा', राहुल ने तेजस्वी के साथ प्रेंस कांफ्रेंस में की भविष्यवाणी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों पर कहा कि बिहार में सभी भारतीय ब्लॉक के घटक एकजुट होकर काम कर रहे हैं. परिणाम सार्थक होंगे. 

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Tejashwi Yadav and Rahul Gandhi in press conference
Courtesy: Social Media

Bihar Election 2025: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने अररिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में सभी गठबंधन दल पूरी एकजुटता से काम कर रहे हैं और इसका परिणाम सकारात्मक होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं है और बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में वोट चोरी की घटनाएं हुई हैं और अब बिहार में जनता इसका जवाब देगी. उन्होंने दावा किया कि बच्चों तक को अब 'वोट चोर गद्दी छोड़' जैसे नारे मालूम हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि उनके राष्ट्रीय घोषणापत्र में किसानों के लिए कई योजनाएं हैं जिनका उद्देश्य किसानों को सुरक्षा देना और कर्ज का बोझ कम करना है. बिहार के लिए अलग से घोषणापत्र समिति काम कर रही है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में सभी दलों के बीच आपसी सम्मान और वैचारिक एकता है. राजनीतिक स्तर पर भी मजबूती है और इसी कारण इस बार अच्छे परिणाम आएंगे.

चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर तीखा हमला 

इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब 'गोदी आयोग' बन चुका है और बीजेपी का एक सेल की तरह काम कर रहा है. तेजस्वी ने कहा कि अगर किसी मुख्यमंत्री पर PMLA कानून लगाया जाता है तो जमानत तक मिलना मुश्किल हो जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने संसद में चुनाव आयुक्तों की सुरक्षा के लिए कानून लाकर उन्हें बचाने का रास्ता बना दिया है.

चुनाव आयोग को साबित करनी होगी निष्पक्षता 

तेजस्वी ने चिराग पासवान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे किसी खास व्यक्ति के 'हनुमान' हैं जबकि हम जनता के हनुमान हैं. उन्होंने मजाक में कहा कि चिराग को जल्द शादी करनी चाहिए. इस पर राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि यह सलाह उन पर भी लागू होती है. राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में वोट चोरी हुई थी और बिहार में विपक्ष ऐसा नहीं होने देगा. उन्होंने साफ कहा कि चुनाव आयोग को अपना रवैया बदलना होगा, अन्यथा जनता लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी है. विपक्षी दलों ने चेतावनी दी है कि बिहार में वोट चोरी की कोशिशों का कड़ा जवाब मिलेगा और चुनाव आयोग को अपनी निष्पक्षता साबित करनी होगी.