वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार यानी आज बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिन लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर दी है. यह यात्रा 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ संपन्न होगी. इस रैली में विभिन्न इंडिया गठबंधन दलों के नेता भी शामिल होंगे.
राहुल गांधी ने यात्रा की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि 16 दिन. 20+ जिले. 1300+ किलोमीटर. हम वोटर राइट्स यात्रा को लेकर जनता के बीच आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा के लिए है. संविधान को बचाने के लिए बिहार में हमारे साथ आप भी जुड़िए.
LIVE: Congress President Shri @kharge & LoP Shri @RahulGandhi launch the Voter Adhikar Yatra | Sasaram, Bihar. https://t.co/8tnB7TOSs5
— Congress (@INCIndia) August 17, 2025Also Read
- प्रशांत किशोर ने बताया BJP को हराने का मास्टरप्लान, अपने बयान से पक्ष और विपक्ष दोनों खेमों में मचा दी खलबली
- Bihar Elections 2025: क्या है राहुल गांधी के 'वोटर अधिकार यात्रा' का असली मकसद? जानें सासाराम से ही क्यों होगी शुरुआत
- EC press conference: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, SC के सावल से राहुल गांधी के आरोप तक, सबका मिलेगा जवाब!
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बताया कि यह यात्रा भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में एक और मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि जब-जब राहुल गांधी ऐसी यात्राओं पर निकले हैं, लोकतंत्र ने एक नया अध्याय लिखा है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक यात्रा करार दिया और कहा कि यह हमारे अस्तित्व की लड़ाई में मील का पत्थर साबित होगी.
खेड़ा ने जानकारी दी कि इस यात्रा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के अलावा इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगी दल भी शामिल होंगे. यात्रा बिहार के 20 से ज्यादा जिलों से गुजरेगी और जनता के बीच संविधान व लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का संदेश देगी.
कांग्रेस इस यात्रा के जरिए न केवल मतदाताओं को जागरूक करना चाहती है बल्कि चुनावी माहौल में विपक्षी एकता का भी प्रदर्शन करना चाहती है. राहुल गांधी की यह पहल बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है.