बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ महागठबंधन ने बिहार बंद का ऐलान किया है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना में एक रैली में राहुल गांधी भी पहुंचे हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस रैली में बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि जैसे महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव चोरी किया गया था. उसी तरह बिहार का चुनाव भी चोरी करने की कोशिश हो रही है.
उन्होंने दावा किया है हमें महाराष्ट्र मॉडल समझ आ गया है. इसलिए अब वे बिहार मॉडल लेकर आए हैं. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते कहा कि उसे संविधान की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन वह भाजपा के निर्देश पर काम कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा नामित चुनाव आयुक्त मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए बिहार के युवाओं के वोट चुराना चाहते हैं.
हम बिहार आए हैं, यहां लोग संविधान के लिए शहीद हुए। हमारे संविधान में लिखा है कि हिंदुस्तान के हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है।
मैं हिंदुस्तान और बिहार की जनता को बताना चाहता हूं कि जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था, उसी तरह बिहार का चुनाव भी चोरी करने की कोशिश की जा… pic.twitter.com/rxR1HArRWn
— Congress (@INCIndia) July 9, 2025
राहुल गांधी ने कहा कि INDIA गठबंधन के लोग चुनाव आयोग से मिले लेकिन वहां से लौटकर उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग BJP-RSS की तरह बात कर रहा है. उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि भूलिए मत आप कितने भी बड़े हों. कहीं भी बैठे हों. मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि कानून आपको नहीं छोड़ेगा. उन्होंने बिहार के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ये सिर्फ वोट की चोरी नहीं है. आपके भविष्य, आपके हक की चोरी है, लेकिन आपको ये चोरी नहीं होने देनी है.
INDIA गठबंधन के लोग चुनाव आयोग से जाकर मिले, लेकिन वहां से आकर हमारे लोगों ने कहा कि चुनाव आयोग BJP-RSS की तरह बात कर रहा है।
— Congress (@INCIndia) July 9, 2025
चुनाव आयोग भूल गया है कि वह किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं है। वो हिंदुस्तान के इलेक्शन कमिश्नर हैं और उनका काम संविधान की रक्षा करने का है।
मैं साफ संदेश… pic.twitter.com/IZwuGdMQjA
मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर राहुल ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले ये काम BJP, विपक्ष और CJI करते थे, लेकिन मोदी सरकार ने सीजेआई को हटा दिया, बीजेपी ने हमें भी साफ कह दिया कि ये नाम है और हमने इन्हें चुना है.