menu-icon
India Daily

'BJP ने नीतीश जी को कैप्चर कर रखा है', राहुल ने NDA पर बोला हमला, छठ पूजा पर घेरने पर दिया ये जवाब

दरभंगा में आयोजित एक रैली में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और NDA सरकार पर जमकर निशाना साधा और राज्य के युवाओं के बदहाली के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया. राहुल के निशाने पर एक बार फिर पीएम मोदी रहे, जिनपर उन्होंने कई आरोप लगाए.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Rahul Gandhi India Daily
Courtesy: X

पटना: बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है. मुख्य मुकाबला NDA और महागठबंधन के बीच नजर आ रहा है, लिहाजा इन दोनों गठबंधनों के नेताओं के बीच लगातार जुबानी जंग देखने को मिल रही है. 

छठ पूजा को लेकर नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी ने राहुल पर छठ पूजा की आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया था और उसके बयान पर खूब हंगामा हुआ था, लेकिन अब एक बहार फिर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. 

राहुल ने सीएम नीतीश कुमार को ठहराया बदहाली का जिम्मेदार

राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा पलटवार करते हुए उन पर छठ पूजा को लेकर नाटक करने का आरोप लगाया. एनडीए सरकार की आलोचना करते हुए, गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार के युवाओं को मजदूर बनाने और उनके लिए रोज़गार के सभी विकल्प नष्ट करने का भी आरोप लगाया.

पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी) छठ पूजा को लेकर इतना तमाशा किया, पूरे देश को बताया कि वे यमुना में पवित्र स्नान करेंगे. लेकिन पर्दे के पीछे, स्वच्छ जल लाने के लिए एक पाइप लगाया गया था, साफ पानी खास तौर पर नरेंद्र मोदी के स्नान के लिए व्यवस्थित किया गया था. अगर प्रधानमंत्री को नहाना है, तो वे साफ पानी लाएंगे, नरेंद्र मोदी यमुना के गंदे पानी में पैर नहीं रखेंगे.

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने दरभंगा में आयोजित एक रैली में कहा कि जब स्वच्छ जल के लिए लगाया गया पाइप मीडिया में सामने आया तो नरेंद्र मोदी ने यमुना में स्नान करने से इनकार कर दिया. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया के जरिए युवाओं का ध्यान भटकाने का भी आरोप लगाया. 

सोशल मीडिया को बताया 21वीं सदी का नया नशा

उन्होंने कहा कि मोदी चाहते हैं कि आप रील, इंस्टाग्राम, फेससबुक के आदी हो जाएं. यह 21वीं सदी का नया नशा है. वे ऐसा इसलिए चाहते हैं क्योंकि इससे युवाओं का ध्यान भटकेगा और वे अपनी सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार से जुड़ी समस्याओं के लिए जवाबदेह नहीं ठहरा सकते.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला था जोरदार हमला

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा का अपमान करने के लिए विपक्षी दल पर निशाना साधा था. नवादा में एक रैली को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा था कि राजद और कांग्रेस के सदस्य छठी मैया की पूजा को नौटंकी, नाटक कहते हैं.

बीते विधानसभा चुनाव में कैसा रहा था NDA का हाल

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे, 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा और परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. 2020 के विधानसभा चुनाव में, भाजपा ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा और 74 सीटें जीतीं, 19.8% वोट शेयर हासिल किया. जनता दल (यूनाइटेड) ने 115 सीटों पर चुनाव लड़ा और 43 सीटें जीतीं, 15.7% वोट शेयर हासिल किया. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने सात में से चार सीटें जीतीं और 0.9% वोट शेयर हासिल किया था.