menu-icon
India Daily

बिहार चुनाव 2025: वोट देने वाले आधे दाम में सिनेमाघरों में देख सकेंगे फिल्म, बस दिखाना होगा ये 'सबूत'

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. अब केवल जनता को अपना निर्णय सुनाना बाकी है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा मतादाता इस चुनाव का हिस्सा बने इसके लिए सिनेमा घरों के ओनर्स एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
बिहार चुनाव 2025: वोट देने वाले आधे दाम में सिनेमाघरों में देख सकेंगे फिल्म, बस दिखाना होगा ये 'सबूत'
Courtesy: AI (Grook)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां और नेताओं ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. अब बारी जनता की है, वह ज्यादा से ज्यादा वोट डाल कर अपने नेता को चुनेंगे. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सिनेमाघरों के संचालकों ने एक बड़ा फैसला लिया है. 

सिनेमाघरों के संचालकों की ओर से सर्वसम्मति से यह घोषणा की गई है कि जो भी मतदाता वोट देने के बाद अपने उंगली पर लगे स्याही को दिखाते हैं उन्हें टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट जी जाएगी. उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया है ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग वोट देने पहुंचे और फिर फिल्म देखकर अपने पूरे दिन को खुशनुमा बनाएं.

मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश 

घोषणा के मुताबिक यह छूट की बिहार की जनता को केवल 6 और 7 नवंबर के लिए दिया जाएगा. साथ ही इस नियम को जिले के सभी सिनेघरों पर लागू किया गया है. समाहरणालय में आयोजित बैठक में अपर जिलादंडाधिकारी (सामान्य), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी लोकेश कुमार झा की मौजूदगी में इस बात की घोषणा की गई. बता दें कि ज्यादा से ज्यादा जनता चुनाव के त्योहार में हिस्सा ले इसके लिए हर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सभी संस्थानों और वर्गों के लोगों को इसमें सक्रिय रहने को कहा गया है. 

डीएम ने दिया खास संदेश

बिहार चुनाव से ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा लें इसके अपने स्तर पर कई संस्थान भी कोशिश कर रहे हैं. जिसमें सिनेमा घरों के ओनर्स एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, शिक्षक संघ, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन, शाप कीपर्स एसोसिएशन समेत कई अन्य संगठन शामिल है.

डीएम की ओर से यह संदेश दिया गया है कि इस तरह की कोशिश नागरिकों को जागरूक करेगी और लोगों को इस लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी. आने वाले समय में यह पता चलेगा कि इन कोशिश का कितना असर हुआ और बिहार की जनता ने इस त्योहार में कितना हिस्सा लिया है? बिहार में दो चरणों में होने वाले चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को होगा, वहीं दूसरा चरण 11 नवंबर को होना है. दोनों के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए  जाएंगे.