बिहार की राजनीति में बड़ा प्रशासनिक बदलाव सामने आया है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी को उनका लंबे समय से आवंटित सरकारी आवास बदलने का निर्देश मिला है. नई आवास व्यवस्था भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी की गई है, जिसके तहत उन्हें 39 हार्डिंग रोड स्थित विशाल परिसर दिया जा रहा है. यह निर्णय नई सरकार के गठन के बाद लिए जा रहे प्रमुख प्रशासनिक फैसलों में एक अहम कदम माना जा रहा है.
भवन निर्माण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड वाला आवास खाली कर 39 हार्डिंग रोड स्थित तीन एकड़ में फैले नए बंगले में शिफ्ट होना होगा. यह आवास आमतौर पर वरिष्ठ मंत्रियों के लिए आरक्षित रहता है. यह आदेश विभाग के संयुक्त सचिव शिव रंजन की ओर से जारी किया गया है.
#WATCH बिहार भवन निर्माण विभाग ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर इस्तेमाल के लिए हार्डिंग रोड पर आवास संख्या-39 अलॉट किया है। pic.twitter.com/YYy9x5FyIK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025Also Read
राबड़ी देवी 2005 से 10 सर्कुलर रोड में रह रही थीं, जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद छोड़कर 1 अणे मार्ग का बंगला नीतीश कुमार को सौंपा था. यह पता लंबे समय से आरजेडी का राजनीतिक केंद्र रहा है, जहां कई अहम बैठकें होती रही हैं. बंगले में लालू प्रसाद भी उनके साथ रहते हैं.
आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि पार्टी को अब तक आधिकारिक आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि लिखित आदेश मिलने के बाद ही पार्टी की विस्तृत प्रतिक्रिया सामने आएगी. राजनीतिक हलकों में इसे हालिया चुनावी परिस्थितियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
यह फैसला 2019 के पटना हाई कोर्ट के उस निर्णय की याद दिलाता है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन बंगलों का आवंटन अवैध करार दिया गया था. कोर्ट ने कई पूर्व सीएम को आवास खाली करने का निर्देश दिया था. बाद में राबड़ी देवी का आवंटन विपक्ष के नेता के रूप में दोबारा परिभाषित किया गया था.