menu-icon
India Daily

बिहार में गृह मंत्रालय मिलते ही बीजेपी ने अपनाया योगी मॉडल, रोमियो और माफियाओं पर होगा 'बुलडोजर' अटैक

बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने पदभार संभालते ही अपराध, माफिया, महिलाओं के खिलाफ अपराध और सोशल मीडिया अभद्रता पर जीरो टॉलरेंस की घोषणा की. 400 माफिया चिह्नित हैं, संपत्ति जब्ती की तैयारी जारी है, और महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
samrat choudhary India Daily
Courtesy: Social Media

पटना: बिहार के नए गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पदभार ग्रहण करते ही राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर कड़ा संदेश दिया है. गृह विभाग की कमान संभालने के तुरंत बाद उन्होंने डीजीपी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की कि नई सरकार अपराध, माफिया नेटवर्क और महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू करेगी.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा स्थापित सुशासन को और सख्ती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा. सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर अभद्र या भड़काऊ पोस्ट करने वालों को भी चेतावनी दी और कहा कि ऐसी गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई होगी.

महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता, एंटी-रोमियो स्क्वॉड सक्रिय

गृह मंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने घोषणा की कि स्कूल और कॉलेजों के बाहर सक्रिय रूप से पुलिस तैनात की जाएगी, ताकि बेटियां बिना भय के आ-जा सकें. उन्होंने कहा कि बिहार में बहनों-बेटियों के खिलाफ छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एंटी-रोमियो स्क्वॉड और पिंक पुलिस तत्काल एक्शन लेगी. सड़क पर मनचलों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

शराब, बालू और जमीन माफिया पर व्यापक अभियान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सम्राट चौधरी ने माफियाओं के खिलाफ सरकार के रुख को लेकर कहा कि अब कोई भी अपराधी छूटने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि शराब, बालू और जमीन माफिया पर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई होगी. जहां भी अपराधी सक्रिय हैं, वहां पुलिस को बिना दबाव सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. कानून का पालन करने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी, लेकिन अपराधियों पर नकेल लगातार कसी जाएगी.

जेलों में सख्ती, मोबाइल और बाहरी खाना पूरी तरह बंद

सम्राट चौधरी ने जेल व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जेलों में मोबाइल फोन और बाहर से भेजे जाने वाले भोजन पर तत्काल रोक लगाई जाएगी. अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी की मिलीभगत पाई गई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. जेल सुधार पर एक बड़ी समीक्षा बैठक भी जल्द बुलाई जाएगी.

सोशल मीडिया पर अभद्रता पर भी कार्रवाई

गृह मंत्री ने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर गाली-गलौज, धमकी, अफवाह फैलाना या किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करना भी दंडनीय अपराध माना जाएगा. ऐसा करने वालों पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.

400 माफिया चिह्नित, संपत्ति जब्त करने की तैयारी

सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य में 400 बड़े माफियाओं की पहचान की जा चुकी है. उनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. दो कुख्यात माफियाओं की संपत्ति जब्त करने की अनुमति न्यायालय से मिल चुकी है और बड़े स्तर पर कार्रवाई जल्द शुरू होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में संगठित अपराध को बिहार से जड़ से खत्म करने की योजना लागू होगी.