चारा घोटाले व जमीन के बदले नौकरी घोटाले में फंसे बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के दाम से अभी इन आरोपों के निशान हटे भी नहीं थे कि अब एक बार फिर लालू प्रसाद के सर पर मुश्किलों के काले बादल मंडराते दिखाई दे रहे हैं। लालू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर राजद सुप्रीमो की ओर से एक पोस्ट की। जिसमें उन्होंने बिहार = बलात्कार लिखा। ऐसा लिखकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद एक बार फिर से परेशानी में फंस चुके हैं। क्योंकि मामला कोर्ट की चौखट तक जा पहुंचा है। ऐसे में मुजफ्फरपुर के ACJM पश्चिमी की कोर्ट में उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जिसकी सुनवाई 24 अक्टूबर को होने वाली है।
बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार, बिहार=बलात्कार,… https://t.co/QajktW3yr2
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 28, 2024
मुजफ्फरपुर के चर्चित वकील सुधीर कुमार ओझा ने राजद सुप्रीमो के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया हैं। शिकायतकर्ता व वकील सुधीर ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उन्होंने सोशल प्लेटफार्म X पर बिहार = बलात्कार लिखा हैं. उन्होंने कई बार इस शब्द का इस्तेमाल किया हैं, जिससे बिहार की छवि धूमिल हो रही है।
वकील सुधीर ओझा के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने बिहार के करोड़ों लोगों को बलात्कारी बता दिया है। ऐसे में लोग लालू के इस पोस्ट से काफी आहत हैं. शिकायतकर्ता की तरफ से अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिमी) की कोर्ट में लालू के खिलाफ BNS की धारा 352, 353,351(2), (3), 152, 196 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस केस को कोर्ट की तरफ से भी स्वीकृति मिल गई है। 24 अक्टूबर को मामले में अगली सुनवाई होनी है।
दरअसल लालू के लाल तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पर एक पोस्ट किया था। जिसके कैप्शन में तेजस्वी ने लिखा कि- ''सुशासन के दुशासन से निजात की आस लगाती है। आज द्रौपदी चिल्लाती है।' तेजस्वी यादव ने बिहार में कई जगहों पर हुए रेप कांड व यौन शोषण की घटनाओं का जिक्र करके एक तस्वीर भी पोस्ट की। जिसमें 20 यौन शोषण और बलात्कार की घटनाओं का वर्णन किया गया है। बेटे की पोस्ट के बाद ही लालू यादव ने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए 32 बार लिख डाला बिहार=बलात्कार।