Jan Suraj released the first list of candidates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, जिनमें कई चर्चित चेहरे शामिल हैं. पहली लिस्ट में 51 नाम हैं.
सबसे अधिक चर्चा में रहने वाली रोहतास जिले की करगहर विधानसभा सीट से भोजपुरी गायक और अभिनेता रितेश पांडे को टिकट दिया गया है. यह वही सीट है, जहां से खुद प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं.
इमामगंज सीट से अजीत राम को बनाया उम्मीदवार
जन सुराज की इस पहली सूची में समाज के विभिन्न तबकों और पृष्ठभूमियों से आने वाले उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. गोपालगंज जिले की भोरे सीट से प्रीति किन्नर को टिकट देकर पार्टी ने सामाजिक समावेशन का संदेश दिया है. वहीं, दरभंगा सदर सीट से आर.के. मिश्रा, सहरसा शहर से किशोर मुन्ना, छपरा शहर से पूर्व एडीजी जे.पी. सिंह और इमामगंज सीट से अजीत राम को उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावा गया जिले की शेरघाटी सीट से पवन किशोर, कुम्हार सीट से के.सी. सिन्हा और सारण जिले की मांझी सीट से वाई.वी. गिरि को टिकट दिया गया है. इन नामों के साथ जन सुराज ने साफ संकेत दिया है कि पार्टी पारंपरिक राजनीति के बजाय योग्यता, सामाजिक प्रतिनिधित्व और जनता से जुड़ाव को प्राथमिकता दे रही है.
Jan Suraaj Candidate List 2025 जन सुराज के 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय से लेकर गणितज्ञ केसी सिन्हा भी शामिल, देंखे लिस्ट #TripleZeroDealOnGalaxyA36 #AwesomeIntelligence #GeminiLive pic.twitter.com/gEBbvsKldR
— India first (@AnubhawMani) October 9, 2025
दूसरी सूची में घोषित हो सकती
हालांकि, पार्टी की ओर से अभी प्रशांत किशोर की उम्मीदवारी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. चर्चा है कि जन सुराज की पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम आने की संभावना थी, लेकिन फिलहाल नौ नाम ही घोषित किए गए हैं. इससे यह अटकलें और तेज हो गई हैं कि प्रशांत किशोर अपना नाम दूसरी सूची में घोषित कर सकते हैं.
रितेश पांडे को दिया टिकट
प्रशांत किशोर पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि यदि वह चुनाव लड़ते हैं तो अपनी जन्मभूमि करगहर या कर्मभूमि राघोपुर से मैदान में उतरेंगे. अब जब करगहर सीट से रितेश पांडे को टिकट दिया गया है, तो माना जा रहा है कि पीके राघोपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
गौरतलब है कि रितेश पांडे और पूर्व एडीजी जे.पी. सिंह ने कुछ महीने पहले ही जन सुराज पार्टी की सदस्यता ली थी और अब दोनों को टिकट भी मिला है. जन सुराज की यह रणनीति साफ करती है कि पार्टी ने राजनीति में नए और भरोसेमंद चेहरों को आगे लाने का फैसला किया है.
पहली लिस्ट में 51 नाम शामिल है ----
अभी तक की जानकारी के अनुसार, प्रशांत किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वो सिर्फ बिहार चुनाव में रणनीति तैयार करेंगे.