menu-icon
India Daily

PM Modi Bihar Visit: बिहार नेपाल बॉर्डर पर लॉकडाउन जैसे हालात! जानें क्या है वजह?

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा को गुरुवार से पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस दौरान सभी निजी व व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. सुरक्षा एजेंसियों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ा दी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
India-Nepal border security
Courtesy: Social Media

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को गुरुवार सुबह से पूरी तरह सील कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह सुरक्षा बंदोबस्त पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर एहतियातन उठाया गया कदम है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को रोका जा सके.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 18 जुलाई को बिहार आने वाले हैं, जहां नेपाल सीमा के नजदीक मोतिहारी के गांधी मैदान में उनकी जनसभा होने वाली है. उसके बाद प्रधानमंत्री मोतीहारी में रोड शो भी करेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर को गुरुवार सुबह 6 बजे से लेकर पीएम का कार्यक्रम समाप्त होने तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, इस दौरान किसी भी प्रकार के निजी या व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

स्थानीय प्रशासन अलर्ट

सीमा पर तैनात सशस्त्र बलों और स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. सीमा सुरक्षा बल यानी एसएसबी स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त निगरानी के तहत बॉर्डर इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. सभी चेकपोस्ट पर गहन तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

स्थानीय लोगों को दिए निर्देश

बॉर्डर से सटे गांवों में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षा दिशा-निर्देश दिए गए हैं और स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ से बचने की अपील की गई है. सुरक्षा एजेंसियां यह सुनिश्चित कर रही हैं कि प्रधानमंत्री की यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो.

ड्रोन और हवाई निगरानी की व्यवस्था 

पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान इलाके में ड्रोन और हवाई निगरानी की व्यवस्था भी की गई है. यह कदम सभी सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. इसके अलावा, आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों में CCTV कैमरे लगाए गए हैं और बम निरोधक दस्ता भी सक्रिय रूप से तैनात किया गया है.

जवानों की तैनाती 

जिले के सभी स्थानों को अलर्ट मोड पर है, प्रधनमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर 17 जुलाई यानी आज मॉक ड्रिल किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल से लगभग दो किमी की एरिया को एसपीजी के सुरक्षा घेरे में रखा गया है. डॉग स्क्वायड के माध्यम से व बम निरोधक दस्ते से जांच कराई जा रही है. इसके साथ ही साथ हेलिहैड, परिसदन अन्य जगहों पर भी जवानों की तैनाती कर दी गई है. 

जीएम के साथ अन्य अधिकारी मौजूद

पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल बुधवार को बापू धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे उनके साथ समस्तीपुर डीआरएम व अन्य रेल अधिकारी भी वहां मौजूद थे. वे स्टेशन से सीधे गांधी मैदान गए, जहां पीएम मोदी बिहार को कई रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी के इस मोतिहारी दौरे को लेकर तैयारी अंतिम दौर में चल रही है, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था में जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है.